MI vs KKR, Toss Update : रोहित शर्मा बाहर मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार ने चुनी गेंदबाजी, अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू, जानें दोनों टीमों की 'Playing XI'

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में 22वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR, Toss Update) के बीच खेला जाना है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में 22वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR, Toss Update) के बीच खेला जाना है. इसके लिए मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए बाहर हैं क्योंकि उनके पेट में समस्या आ गई है. जबकि पिछले सीजन से मुंबई इंडियंस की बेंच पर बैठे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

 

सिर्फ एक मैच जीत सकी है मुंबई


पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही है. मुंबई की टीम अभी तक तीन मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर सकी है. जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं रिंकू सिंह के लगातार 5 छक्कों से गुजरात को मात देने वाली केकेआर का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. केकेआर की टीम अभी तक चार मैचों में दो जीत और दो मैचों में हार चुकी है.

 

मुंबई का पलड़ा भारी


मुंबई और केकेआर के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में कुल 31 बार मुकाबला हो चुका है. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 22 बार केकेआर को हराया है. जबकि सिर्फ 9 बार ही केकेआर की टीम जीत हासिल कर सकी है. इस तरह आकंड़ो के लिहाज से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :-  इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन, रिले मेरेडिथ.

 

केकेआर की प्लेइंग इलेवन :- रहमानुल्लाह गुरबाज, नारायण जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share