MI vs RCB: मुंबई ने टॉस जीतकर बैंगलोर को दी बैटिंग, आर्चर के रिप्लेसमेंट को मिला मौका, देखिए प्लेइंग इलेवन

MI vs RCB: आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

MI vs RCB: आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं. इसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चुना है. उनका कहना है कि यह पिच काफी अच्छी लग रही है. उनकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीते हैं तो यही करेंगे. मुंबई के लिए क्रिस जॉर्डन डेब्यू कर रहे हैं. बैंगलोर में कर्ण शर्मा की जगह विजयकुमार विशाख आए हैं उन्होंने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की जगह ली है.

 

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद बढ़िया वापसी की है. मगर अभी टीम अंक तालिका के बीच में फंसी हुई है. उसके और आरसीबी के एक समान 10-10 अंक हैं. दोनों टीमों ने अभी तक 10-10 मैच खेले हैं और पांच-पांच जीते हैं. मगर बेहतर नेट रन रेट के साथ आरसीबी छठे नंबर पर हैं. मुंबई आठवें पायदान पर हैं. आज जो भी टीम जीतेगी वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.

 

कैसा रहा है मुंबई-बैंगलोर का इतिहास


मुंबई और बैंगलोर के बीच अभी तक 31 मुकाबले आईपीएल में खेले गए हैं. इनमें से 14 आरसीबी ने जीते हैं तो 17 में मुंबई इंडियंस को कामयाबी मिली है. पिछले पांच मैचों में से चार में बैंगलोर जीती है. मुंबई में खेले गए मैचों को देखा जाए तो मेजबान टीम ने नौ में से छह मैच जीते हैं. इस सीजन में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तब बैंगलोर ने आठ विकेट से मुंबई को हराया था.

 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, नेहाल वढ़ेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल.

सब्सटीट्यूट- राघव गोयल, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन


फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोड़, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जॉश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार विशाख.

सब्सटीट्यूट- केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई.

 

ये भी पढ़ें

बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट
जिसने 4 साल में खेले केवल 10 वनडे, T20 लीग्स के लिए छोड़ा देश का कॉन्ट्रेक्ट, वह खेलना चाहता है भारत में होने वाला वर्ल्ड कप
IPL 2023 छोड़कर गए हार्दिक पंड्या के साथी का तहलका, मैच की चौथी ही गेंद पर बांग्लादेश को दिया जोर का झटका, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share