आईपीएल का जारी 16वां सीजन महेंद्र सिंह धोनी के करियर का अंतिम आईपीएल सीजन माना जा रहा है. हालांकि धोनी अगर फिट रहे तो अगले आईपीएल सीजन में भी खेल सकते हैं. लेकिन फैंस ये मान रहे हैं कि धोनी अगले सीजन आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. जिसके चलते जब भी और जहां भी चेन्नई का मैच होता है. फैंस मैदान में धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए जमकर नारे लगते हैं. ये शोर तब और तेज हो जाता है. जब रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आते हैं. जिस पर अब जडेजा ने बड़ा बयान दे डाला है.
ADVERTISEMENT
धोनी से ठीक पहले बल्लेबाजी करने आते हैं जडेजा
दरअसल, जडेजा चेन्नई के लिए नंबर 5 या फिर नंबर 6 या फिर नंबर 7 इन्हीं क्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. जडेजा को धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम से ऊपर रखते हैं और उनके जाने के बाद ही मैदान में बल्लेबाजी करने आते हैं. इसलिए जैसे ही जडेजा मैदान में आते हैं तो हर एक मैच में देखा जा रहा है कि फैंस माही, माही, माही...के नारे लगाने लगते हैं और जडेजा के जल्दी आउट होने की दुआ भी मांगते हैं. ताकि वह धोनी की बैटिंग देख सके.
जडेजा ने क्या कहा ?
दिल्ली के खिलाफ मैच में एक विकेट चटकाने और 21 रन बनाने के बाद जडेजा ने कहा, "बतौर स्पिनर अच्छा लगता है. जब पिच पर गेंद रुककर टर्न लेती है. हम यहीं पर प्रैक्टिस करते हैं तो इस विकेट की लाइन एंड लेंथ के बारे में अच्छे से जानते हैं. मैं जब 7 नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं तो फैंस नाराज हो जाते हैं और माही भाई के नारे लगाने लगते हैं. सोचिए अगर मैं और ऊपर खेलने चला गया तो बस वो इंतजार करेंगे कि मैं जल्दी आउट हो जाऊं."
मैच में दिल्ली हुई धड़ाम
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 167 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर तीन छक्के से 25 रनों की पारी खेली थी. जबकि ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 24 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा कप्तान धोनी ने अंत में 9 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके से 22 रन बटोरे थे. जिसके बाद दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में माकूल जवाब नहीं दे सकी और 140 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-
MS Dhoni : दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को कैसे मिली दमदार जीत, कप्तान धोनी ने कहा - मैं चाहता था कि...