MS Dhoni, Injury : महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से क्या बीच IPL 2023 सीजन से होंगे बाहर? CSK के कोच ने दी बड़ी अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के लिए साल 2008 से कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni, Knee Injury) घुटने में समस्या होने के बावजूद अपनी टीम के लिए मैदान में जमकर छक्के बरसा रहे हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के लिए साल 2008 से कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni, Knee Injury) घुटने में समस्या होने के बावजूद अपनी टीम के लिए मैदान में जमकर छक्के बरसा रहे हैं. आईपीएल 2023 सीजन की जबसे शुरुआत हुई है. तबसे धोनी के घुटने की चोट चर्चा का विषय बनी हुई थी. कई लोग सवाल उठाने लगे थे कि क्या धोनी इस चोट के साथ पूरा आईपीएल 2023 सीजन खेल सकेंगे. इन सभी तरह के सवालों के जवाब अब चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने दे डाले हैं.

 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अंतिम गेंद पर तीन रन से मिली हार के बाद चेन्नई के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने धोनी की चोट पर कहा, "वह इन दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. आप उनके कुछ मूवमेंट देख रहे हैं. जिसे वह पूरी तरह से नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद आपने देखा कि वह एक महान खिलाड़ी है. उनकी फिटनेस हमेशा प्रोफेशनल स्तर की रही है."

 

धोनी खेलते रहेंगे और फिट रहेंगे 


41 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी ने घुटने में चोट होने के बावजूद चेन्नई के चेपॉक मैदान पर छक्के लगाने में कोई कोताही नहीं बरती. धोनी ने राजस्थान के खिलाफ 17 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके से नाबाद 32 रनों की पारी खेली. फ्लेमिंग ने धोनी की चोट पर आगे कहा, "आईपीएल 2023 सीजन शुरू होने के एक महीने पहले ही वह टीम से जुड़ा था. इसलिए उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला. वह फिट रहेंगे और रांची में भी नेट्स पर अभ्यास करेंगे. लेकिन आईपीएल 2023 से एक महीन पहले जब वह चेन्नई आए थे तब हमने उनकी प्री-सीजन फिटनेस पर काम किया था. आप सभी देख रहे हैं कि वह अच्छा कर रहे हैं. इसलिए हमारे ड्रेसिंग रूम में उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है. वह खुद को मैनेज करना अच्छे से जानते हैं."

 

IPL 2023 के पहले से जारी है समस्या 


बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान धोनी जहां बड़े-बड़े शॉट्स तो लगा रहे थे. लेकिन विकेटों के बीच दौड़ में उन्हें समस्या हो रही थी. जबकि यही समस्या चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल 2023 सीजन से पहले होने वाले इंट्रास्क्वॉड प्रैक्टिस मैच के दौरान भी देखने को मिली थी. जब वह नी-कैप पहने हुए नजर आए थे. धोनी का ये अंतिम आईपीएल सीजन भी माना जा रहा है. जिसमें वह अपनी टीम चेन्नई को खिताब जिताकर आईपीएल से विदाई लेना चाहेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs RR: आखिरी गेंद पर हुई अनहोनी, चमत्कारी पारी में विजयी छक्का नहीं लगा सके धोनी, राजस्थान की जीत से चेपॉक में सन्नाटा

IPL 2023: सैमसन को 0 पर क्लीन बोल्ड कर जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसे करने वाले बने पहले भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share