साल 2008 से लगातार हर साल आईपीएल (IPL 2023) सीजन खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni World Record) ने टी20 क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है. धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान एक शानदार कैच लपका. जिसके लिए उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला तो वह थोड़े निराश भी देखें. हालांकि धोनी को उनकी बेहतरीन कैच के लिए भले ही अवॉर्ड नहीं मिला. लेकिन इस कैच से उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाला है.
ADVERTISEMENT
धोनी के नाम सबसे अधिक कैच
धोनी अब मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने गए हैं. धोनी ने इस मामले में साउथ अफ्रीका और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले क्विंटन डिकॉक को पछाड़ दिया है. क्विंटन डिकॉक के नाम जहां 207 कैच थे. वहीं धोनी ने अब 208वां कैच लेकर उन्हें पछाड़ दिया है. अब वह टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने वाले नंबर वन विकेटकीपर बन गए हैं. जबकि दिनेश कार्तिक के नाम 205 कैच दर्ज हैं.
कैच के बाद क्या बोले धोनी ?
धोनी ने मैच के दौरान हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम का कैच लपका. बहुत ही कम रिएक्शन टाइम में उन्होंने इस कैच को अपने नाम किया. इस कैच के बारे में धोनी ने मैच के बाद कहा कि मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया. मैं इतनी गलत पॉजीशन में था. हम लोग ग्लव्स पहनते हैं तो लोग समझ लेते हैं कि यह आसान था. लेकिन मुझे लगता है कि यह शानदार कैच था.
IPL में रचा ये इतिहास
धोनी ने जहां सबसे अधिक कैच का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं उन्होंने मैच के दौरान के स्टम्पिंग जबकि एक रन आउट भी किया. इस तरह आईपीएल इतिहास के दौरान वह विकेट के पीछे से सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर भी बन गए हैं. धोनी के नाम अब आईपीएल में विकेट के पीछे से कुल 200 शिकार पूरे हो गए हैं और इस कारनामे को अंजाम देने वाले वह इकलौते विकेटकीपर भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-