मुंह फोड़बे का? चेन्नई-गुजरात मुकाबले के दौरान वायरल हुई भोजपुरी कमेंट्री, VIDEO देख फैंस की छूटी हंसी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. ओपनिंग गेम से पहले टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ जिसमें अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने गाने और डांस के जरिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे फैंस का खूब मनोरंजन किया. स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए करीब 1 लाख से ज्यादा फैंस जुटे थे. जबकि घर पर लाइव मैच का मजा ले रहे लाखों फैंस ने अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ उठाया. इसी में अब भोजपुरी की कमेंट्री जमकर वायरल हो रही है. फैंस को ये कमेंट्री खूब पसंद आ रही है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. ओपनिंग गेम से पहले टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज हुआ जिसमें अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने गाने और डांस के जरिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे फैंस का खूब मनोरंजन किया. स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए करीब 1 लाख से ज्यादा फैंस जुटे थे. जबकि घर पर लाइव मैच का मजा ले रहे लाखों फैंस ने अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ उठाया. इसी में अब भोजपुरी की कमेंट्री जमकर वायरल हो रही है. फैंस को ये कमेंट्री खूब पसंद आ रही है.

 

 

 

फैंस ने उठाया भोजपुरी कमेंट्री का लुत्फ


आईपीएल का डिजिटल पार्टनर जियो सिनेमा के पास है. इस ऐप पर आईपीएल के सभी मैच 12 अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं. इसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी, ओड़िया, मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगू शामिल है. ऐसे में फैंस जमकर अपनी लोकल भाषा में आईपीएल कमेंट्री सुन मैच का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि कई ऐसे हैं जो भोजपुरी कमेंट्री सुन रहे हैं. कल के मुकाबले में भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कमेंट्री की जिसके बाद उनकी क्लिप अब खूब वायरल हो रही है.

 

चाहे एमएस धोनी का इंट्रोडक्शन हो या फिर मोहम्मद शमी के जरिए फेंकी गई मोईन अली को बाउंसर. कमेंट्री के दौरान रवि किशन ने शमी की गेंद पर कहा कि, ई का हो, मुंह फोड़बे का.

मैच की बात करें तो चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 92 रन की पारी खेली. लेकिन चेन्नई के गेंदबाज 179 रन के लक्ष्य को बचा नहीं पाए और गुजरात की टीम ने 4 गेंद रहते ही इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात की तरफ से गिल ने 36 गेंद पर 63 रन ठोके और बाकी का काम राशिद खान और राहुल तेवतिया ने कर दिया. इस तरह गुजरात ने अंत में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, केन विलियमसन IPL 2023 से हुए बाहर, CSK के खिलाफ मैच में घुटने में लगी थी चोट

IPL 2023: आगे के मैचों से बाहर हो सकते हैं धोनी? कीपिंग के दौरान लगी चोट, दर्द से कराह उठा कप्तान


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share