MIvsKKR मैच में भिड़े दो दिल्लीवाले, नीतीश राणा को मुंबई के बॉलर ने आउट कर छेड़ा तो गर्माया माहौल, जमकर हुई कहासुनी, देखिए Video

Nitish Rana vs Hrithik Shokeen: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच तनातनी हो गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Nitish Rana vs Hrithik Shokeen: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) के मुकाबले में नीतीश राणा और ऋतिक शौकीन के बीच तनातनी हो गई. केकेआर के कप्तान राणा को आउट करने के बाद मुंबई के ऑफ स्पिनर शौकीन ने उनसे कुछ कहा और इसके बाद दोनों आमने-सामने हो गए. दोनों एक दूसरे को तीखे शब्दों में कुछ कहते देखे गए. यह सामने नहीं आया कि क्या बातचीत हुई. लेकिन जिस तरह से दोनों टकराए उससे साफ था कि अपशब्द जरूर बोले गए. सूर्यकुमार यादव और पीयूष चावला जैसे दिग्गजों ने झगड़े को खत्म किया और दोनों को हाथापाई करने से बचाया. इस दौरान राणा काफी गुस्से में थे और वे जोर-जोर से शौकीन को कुछ कह रहे थे. 

 

नीतीश राणा 10 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. उनका आउट होना केकेआर के लिए जोर का झटका रहा. राणा जोरदार फॉर्म में चल रहे थे. वे नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. शौकीन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे सब्सटीट्यूट फील्डर रमनदीप सिंह के हाथों लपके गए. इससे कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन हो गया.

 

 

कैसे शुरू हुआ झगड़ा

 

राणा ने शौकीन की गेंद पर जैसे ही शॉट लगाया वैसे ही वह समझ गए कि उन्होंने खराब शॉट खेल दिया. उन्होंने निराशा में सिर झुका दिया. वे जैसे ही अपने डग आउट की तरफ जाने लगे वैसे ही शौकीन उनकी तरफ आए और कुछ कहा. साथ ही उन्हें ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने का इशारा भी किया. इस पर राणा मुड़कर वापस आए. वे शौकीन के बर्ताव से बुरी तरह भड़क गए और गुस्से में तमतमाते हुए उन्होंने कई कड़े शब्द कहे. उनके हावभाव से साफ लग रहा था कि राणा ने शौकीन को गालियों से जवाब दिया.

 

मुंबई के कार्यवाहक कप्तान सुर्या और सीनियर स्पिनर पीयूष ने उन्हें संभालने और शांत करने की कोशिश की. दोनों ने राणा को चुप कराते हुए बाहर जाने को कहा. जाते-जाते भी राणा का गुस्सा कम नहीं हुआ था.

 

काफी समय से खराब हैं राणा-शौकीन के रिश्ते

 

बताया जाता है कि राणा और शौकीन के रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे हैं. दोनों घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं मगर आपस में दोनों का बोलचाल बंद है. पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दोनों के रिश्ते बिगड़े थे. इस टूर्नामेंट के दौरान राणा दिल्ली के कप्तान थे. शौकीन को तब केवल तीन ही मैच खेलने को मिले थे. जब दोनों रणजी ट्रॉफी में साथ बैटिंग करते थे तब मैदान में भी बात नहीं किया करते थे. 

 

ये भी पढ़ें

लगातार 5 हार के बाद रिकी पोंटिंग पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- जीत पर क्रेडिट लिया अब हार पर...
'धमाका हुई गवा', विराट कोहली ने फोन पर देखी अपनी बल्लेबाजी पर भोजपुरी कमेंट्री, दिया मजेदार रिएक्शन, VIDEO
Arjun Tendulkar IPL Debut: 2 साल बैठने के बाद मुंबई इंडियंस में मिला खेलने का मौका, नेहरा की वजह से बढ़ी थी 10 लाख रुपये कीमत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share