बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर की चोट ने किया परेशान तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान

कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2023 से पहले कप्तान बदलना पड़ा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले कप्तान बदलना पड़ा है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Back Injury) पीठ की चोट के चलते टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गए हैं. ऐसे में केकेआर ने नीतीश राणा (Nitish Rana) को कप्तान चुना है. वे पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. हालांकि उनके पास घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी का अनुभव है. वे 2018 से केकेआर टीम का हिस्सा हैं और टीम के अहम सदस्य हैं. केकेआर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर यह जानकारी दी.

 

केकेआर ने हालांकि उम्मीद जताई है कि श्रेयस किसी न किसी स्टेज पर आईपीएल 2023 में खेलेंगे. लेकिन इस बल्लेबाज की वापसी मुश्किल लग रही है. वे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम के संभावितों में से हैं. ऐसे में अय्यर नहीं चाहेंगे कि वे वापसी की जल्दबाजी करे. उनकी जैसी ही चोट से जसप्रीत बुमराह भी जूझ रहे हैं. उन्होंने वापसी की जल्दबाजी की थी जिससे चोट बिगड़ गई थी.

 

 

ऐसा रहा है नीतीश राणा का केकेआर के साथ सफर


नीतीश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की है. इसमें उन्हें आठ जीत और चार हार मिली. 29 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को केकेआर ने 2018 के सीजन से पहले अपने साथ जोड़ा था. तब उन पर 3.40 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. फिर 2022 मेगा ऑक्शन में आठ करोड़ रुपये देकर दोबारा से शामिल किया था. केकेआर के लिए नीतीश राणा ने 74 मैच खेले हैं और 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने 143.82 की स्ट्राइक रेट से 361 रन बनाए थे. वे श्रेयस के बाद केकेआर के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

 

वे आईपीएल में केकेआर के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं.आईपीएल में वे 2016 से खेल रहे हैं और 91 मैच खेल चुके हैं. इनमें 15 अर्धशतकों की मदद से 2181 रन बना चुके हैं. बॉलिंग में सात विकेट भी वे ले चुके हैं.

 

केकेआर ने नीतीश के लिए क्या कहा

 

केकेआर ने नीतीश राणा को कप्तान बनाए जाने की जानकारी देते हुए उम्मीद जताई कि वे कप्तान के तौर पर अच्छा काम करेंगे. फ्रेंजाइज ने कहा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स आज ऐलान करता है कि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा टीम की कप्तानी करेंगे. अय्यर पीठ की चोट से रिकवर हो रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि श्रेयस आईपीएल 2023 के दौरान किसी स्टेज पर हिस्सा लेंगे, हम खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि नीतीश घरेलू टीम के लिए कप्तानी और 2018 से केकेआर के साथ आईपीएल के अनुभव के जरिए शानदार काम करेंगे.'

 

 

फ्रेंजाइज ने आगे कहा, 'हमें भरोसा है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के रहते उन्हें मैदान के बाहर जरूरी सपोर्ट मिलेगी और टीम में शामिल काफी अनुभवी खिलाड़ी उन्हें मैदान पर जरूरी मदद देंगे. हम उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के जल्दी से ठीक होने की कामना करते हैं.'

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: जिसे आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला भाव वो राजस्थान रॉयल्स में हुआ शामिल, प्रसिद्ध कृष्णा को किया रिप्लेस

BCCI Contract List: जसप्रीत बुमराह को एक भी मैच खेले बिना मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, जानिए क्यों

बाबर आजम की स्ट्राइक रेट पर साइमन डुल से भिड़ा पाकिस्तानी दिग्गज, बचाव करते हुए हुआ जगहंसाई का शिकार, देखिए वीडियो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share