दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत बेहद खराब की है. टीम को अब तक तीन मैचों में लगातार तीन हार मिल चुकी है. शनिवार को भी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रन से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम ने दिल्ली के सामने 200 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. लेकिन कैपिटल्स के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे को 0 पर पवेलियन भेज दिया. जबकि मिडिल ओवरों में चहल ने कमाल किया.
ADVERTISEMENT
टीम पर भड़का मालिक
दिल्ली की तरफ से सिर्फ टीम का कप्तान यानी की डेविड वॉर्नर एक छोर से खड़े रहे जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए. ऐसे में अब फ्रेंचाइज के मालिक पार्थ जिंदल ने दिल्ली की लगातार तीन हार पर बड़ा बयान दिया है और ट्वीट किया है. टीम की खराब प्रदर्शन पर पार्थ ने कहा कि, 3 मैच और 3 हार. दिल्ली कैपिटल्स को इस हाल में देखकर बहुत दुख हो रहा है. बल्ले के साथ टीम खास नहीं कर पा रही है. वहीं फील्डिंग में टीम खराब कर रही है. हमें इस टीम पर भरोसा है. मंगलवार को चलिए फ्रेश शुरुआत करते हैं. मुझे इस टीम पर यकीन है. कम ऑन दिल्ली.
बता दें कि जिंदल के इस ट्वीट में साफ दिखा कि उन्हें अपने कप्तान की धीमी पारी पसंद नहीं आई. वॉर्नर ने भले ही 65 रन बनाए लेकिन उन्होंने 55 गेंदों का सहारा लिया. टीम को 200 रन का लक्ष्य मिला था और इस हिसाब से ये धीमी पारी थी. इससे पहले भी टीम एक बार 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उस दौरान वॉर्नर ने 48 गेंद पर 56 रन बनाए थे.
बता दें कि वॉर्नर ने साल 2009 से लेकर 2013 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. इसके बाद साल 2014 में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए और फिर साल 2021 तक ये बल्लेबाज इसी टीम का बना रहा. वॉर्नर अपनी कप्तानी में साल 2016 में टीम को चैंपियन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: खुद की तेज तर्रार फील्डिंग पर रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास दूसरे फील्डर्स के मुकाबले 1-2 सेकेंड्स ज्यादा
'वॉर्नर अगर तुम सुन रहे हो तो...आईपीएल में मत आना', दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग