IPL 2023: पडिक्कल भाई की जब से ओपनिंग पोजिशन गई... देवदत्त को आईपीएल फ्रेंचाइज बुरी तरह किया ट्रोल

युवा भारतीय बैटर देवदत्त पडिक्कल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

युवा भारतीय बैटर देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की लाइनअप का हिस्सा हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन में पडिक्कल अब तक फ्लॉप रहे हैं. 22 साल के कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने साल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. पहले दो सीजन में पडिक्कल ने कमाल का खेल दिखाया था और अपनी बल्लेबाजी से कई लोगों का दिल जीता था. ऐसे में साल 2022 की नीलामी के दौरान इस बल्लेबाज को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला था.  राजस्थान ने इस बल्लेबाज को 7.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि ये बल्लेबाज भारत के  लिए डेब्यू कर चुका है. पडिक्कल ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. लेकिन वो अपना नाम नहीं बना पाए थे.

 

 

राजस्थान में आते ही फॉर्म में आई गिरावट

 

पडिक्कल ने अब तक राजस्थान के लिए 17 मुकाबले खेले हैं. लेकिन ये बल्लेबाज सिर्फ 399 रन ही ठोक पाया है.  आरसीबी से तुलना करें तो ये बल्लेबाज जब विराट की सेना के साथ था तब पडिक्कल ने 15 और 14 मैचों में 473 और 411 रन बनाए थे. यानी की राजस्थान के मुकाबले ज्यादा.  लेकिन राजस्थान में ये बल्लेबाज जैसे ही गया इनका फॉर्म गिर गया और सबसे बड़ा कारण था पडिक्कल की ओपनिंग पोजीशन छिन जाना. रॉयल्स के लिए पडिक्कल फिलहाल नंबर 3 और नंबर 4 पर खेल रहे हैं. 19 पारी में इनके नाम अब तक सिर्फ एक ही अर्धशतक है.

 

 

 

LSG ने किया ट्रोल

 

ऐसे में फैंस तो इस बल्लेबाज को ट्रोल कर ही रहे हैं. लेकिन अब आईपीएल फ्रेंचाइज ने भी इस बल्लेबाज को ट्रोल कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पडिक्कल को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजस्थान ने ट्वीट कर लिखा कि, पडिक्कल भाई की जबसे ओपनिंग पोजिशन कई है तब से उनका डाउनफॉल शुरू हो गया है. हालांकि बाद में इस फ्रेंचाइज ने ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक फैंस ने स्क्रीनशॉट ले लिया था. ऐसे में अब ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि संजू सैमसन की टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी. लेकिन इससे पिछले मुकाबले में टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया.

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share