पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उस वक्त धमाल मचा दिया जब टीम ने नीलामी में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब ने इस दौरान सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले और करन को सीजन 2023 का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. करन इसी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. पंजाब की टीम इस बार बेहद ताकतवर नजर आ रही है. टीम ने शिखर धवन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.
ADVERTISEMENT
जॉनी बेयरस्टो के रूप में टीम को लग चुका है झटका
हालांकि टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब टीम के स्टार बैटर जॉनी बेयरस्टो चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. लेकिन शाहरुख खान, भानुका राजापक्षा, लियाम लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में हैं. इसके अलावा टीम को और मजबती सैम करन और सिकंदर रजा से मिलेगी.
गेंदबाजी में कमजोर पंजाब
गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा से टीम को मजबूती मिली है. हालांकि टीम में क्वालिटी स्पिनर्स नहीं हैं. ऐसे में राहुल चाहर इस डिपार्टमेंट को लीड करेंगे. रजा भी यहां स्पिन की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. बता दें कि पंजाब की टीम ने अब तक कई कप्तान बदले लेकिन टीम को अब तक सफलता नहीं मिली.
ऑक्शन में खरीदे खिलाड़ी
सैम करन (18.50 करोड़)
सिकंदर रजा (50 लाख)
हरप्रीत सिंह भाटिया (40 लाख)
विध्वत कवेरप्पा (20 लाख)
मोहित राठी (20 लाख)
शिवम सिंह (20 लाख)
मौजूदा टीमः शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
इस बार आईपीएल का आयोजन 12 अलग-अलग शहरों में किया जायेगा, और इसी के चलते पंजाब किंग्स अपने 7 घरेलू मुकाबले मोहाली और धर्मशाला के मैदानों पर खेलेगी. 5 मुकाबले मोहाली के ग्राउंड पर आयोजित होंगे और 2 मुकाबले धर्मशाला के स्टेडियम में खेले जायेंगे. पंजाब किंग्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप बी में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है. इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ पंजाब का 1-1 मुकाबला होगा. जबकि ग्रुप ए की टीमों से पंजाब 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: