एक और दिन और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और स्पेशल कारनामा. रॉयल चैलेंजर्स के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट कोहली अब आईपीएल इतिहास के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बना लिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कारनामा किया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और टीम को जीत दिला दी.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली का हर शॉट फैंस की आवाज को और ऊंचा कर रहा था. विराट ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा दीं. इसमें जोफ्रा आर्चर का भी नाम शामिल है. विराट ने फाफ डुप्लेसी के साथ 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की और दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
विराट को मिला जीवनदान
स्टेडियम में बैठा हर फैन विराट कोहली और जोफ्रा आर्चर के बीच टक्कर देखना चाहता था. ऐसे में आर्चर के ओवर की पहली गेंद पर ही विराट आउट हो सकते थे लेकिन आर्चर ने कैच ड्रॉप कर दिया. लेकिन इसके बाद विराट ने कोई मौका नहीं दिया और आर्चर के साथ मुंबई के दूसरे गेंदबाजों की भी खूब क्लास लगाई.
विराट कोहली ने सिर्फ 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने छक्के के साथ मैच खत्म किया और अंत में 49 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाए. अपनी पारी में विराट ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. कोहली 7 और 68 रन पर ड्रॉप हुए थे. लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया.
आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
डेविड वॉर्नर - 60- 56 अर्धशतक, 4 शतक
विराट कोहली- 50- 45 अर्धशतक, 5 शतक
शिखर धवन- 490 47 अर्धशतक और 2 शतक
बता दें कि विराट और डुप्लेसी ने मुंबई के खिलाफ पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की और वो भी 89 गेंद पर. इस तरह बैंगलोर ने 172 रन का टारगेट 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: RCB के खिलाफ मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अब मुझे बुमराह...
IPL 2023: जीत के बाद बोले कोहली, MI-CSK के बाद हमने किया है सबसे ज्यादा बार क्वालीफाई, इस गेंदबाज के लिए कहा- 'ये तो छक्के ही नहीं खाता'
ADVERTISEMENT