आईपीएल के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ होगी. ये लीग का फाइनल मैच है जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट की टीम का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ है. अगर बैंगलोर की टीम ये मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ्स में पहुंच जाएगी लेकिन अगर टीम हारती है तो टीम बाहर हो जाएगी और सबकुछ मुंबई- राजस्थान के नतीजे पर निर्भर होगा. अंत में नेट रन रेट ही ये फैसला करेगा कि कौन सी टीम आगे जाएगी.
ADVERTISEMENT
आरसीबी की किस्मत हो सकती है खराब
आरसीबी की टीम की किस्मत उनके खुद के हाथों में है. टीम के पास फायदा भी है क्योंकि टीम अपने होम क्राउड के सामने खेलेगी. लेकिन आरसीबी की जीत में बारिश खलल डाल सकती है. अब तक सब सही जा रहा था लेकिन रविवार शाम का मौसम बिगड़ सकता है. बैंगलोर के बारिश के आसार हैं.
बैंगलोर में बारिश के आसार
बैंगलोर में भारी बारिश हो सकती है. अगर मैच में बारिश आती है तो बैंगलोर के लिए सबकुछ खराब हो सकता है. क्योंकि अगर मुंबई अपना मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ जीत जाती है और बैंगलोर मैच में बारिश आ जाती है तो डुप्लेसी की टीम की किस्मत पर ताला लग सकता है. लेकिन अगर मुंबई की टीम हारती है तो ड्रॉ भी आरसीबी को फायदा पहुंचा सकता है. लेकिन मुंबई अगर हैदराबाद को हराती है तो आरसीबी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
मौसम के लिहाज से मैच पर शाम 7 बजे 65 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. और ये रात के 8 बजे 49 प्रतिशत हो जाएगा. लेकिन फिर 9 बजे 65 प्रतिशत बारिश आने के आसार हैं. हालांकि समय के साथ ये और नीचे गिरता जाएगा लेकिन पूरे मैच में हल्की हल्की बारिश आ सकती है.
बता दें कि आरसीबी फैंस और खिलाड़ी इस साल अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत पर पूरा फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
RCB की टेंशन हुई दोगुनी, गुजरात टाइटंस में शामिल हुआ ये विदेशी गेंदबाज, बल्लेबाजों को कर चुका है खूब तंग
IPL 2023: 14 सीजन और 12वीं बार प्लेऑफ्स में पहुंची धोनी एंड कंपनी, आखिरी क्या है CSK की IPL में कामयाबी का राज?