रिंकू सिंह लगातार 5 छक्के ठोककर बोले- किसान परिवार से हूं, मेरा हरेक सिक्स संघर्ष के लिए कुर्बानी देने वालों के नाम

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल 2023 में यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने हर छक्के को उनके लिए संघर्ष करने वाले परिवार को समर्पित किया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को आईपीएल 2023 में यादगार जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने हर छक्के को उनके लिए संघर्ष करने वाले परिवार को समर्पित किया. रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के बेहद सामान्य परिवार से आते है. उनके पिता घरों में गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते थे. परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाया. जब काम की तलाश की तब उन्हें झाड़ू-पोंछे का काम ऑफर किया गया.

 

उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 गेंद में छह छक्के और एक चौका लगाकर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. इस 25 साल के खिलाड़ी ने पिछले सीजन में भी 15 गेंद में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में टीम जीत के लिए जरुरी 21 रन नहीं बना पाई थी. रिंकू ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा, ‘मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूं. पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था. विश्वास तब भी था. मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया. मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, मैं एक किसान परिवार से आता हूं. हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया.’

 

राणा-अय्यर ने भी रिंकू को सराहा


केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने कहा, ‘रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही कुछ किया था, हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे. गुजरात के खिलाफ जब दूसरा छक्का लगा तो हमने और विश्वास करना शुरू कर दिया क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. सारा श्रेय रिंकू सिंह को जाता है.’ वहीं वेंकटेश अय्यर ने कहा, 'मेरी और नीतीश (राणा) की अच्छी साझेदारी हुई थी. दुर्भाग्य से हम रास्ता भटक गए लेकिन ‘लॉर्ड’ रिंकू ने बचा लिया. सच कहूं तो हमें अब भी विश्वास था कि हम जीत सकते हैं. यह हमें सिखाता है कि हमें आखिरी गेंद तक हार नहीं माननी चाहिए.'

 

ये भी पढ़ें

12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम
GT vs KKR: रिंकू सिंह के रौद्र रूप से कांप उठा गुजरात, आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक कोलकाता को दिलाई सनसनीखेज जीत
SRHvsPBKS: पंजाबी बॉलर के आगे हारी धवन की सेना, 99 रन की पारी गई बेकार, हैदराबाद की जीत का सूरज उगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share