आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (lSG vs MI) के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए तीन विकेट पर 177 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी. लेकिन अंत में धीमा खेलने से उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए खेले जाने वाले अहम मुकाबले में 5 रन से नजदीकी हार झेलनी पड़ी. मुंबई की हार से कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे और उन्होंने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
मुंबई ने एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 103 रन बना डाले थे. तब उन्हें 54 गेंदों पर 75 रन की ही दरकार थी. मगर रोहित शर्मा (37) और इशान किशन (59) के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज क्रीज पर खेल नहीं सके और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर रोहित शर्मा ने कहा, "हम ये मैच हारे हैं क्योंकि हमने जीत के लिए पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेला है. कुछ ऐसे मूमेंट थे जो हम जीत नहीं सके हैं. लेकिन हमें अपने कंधे ऊंचे रखने होंगे. हमने पिच का अवलोकन किया था. ये पहले की तरह वाली पिच नहीं थी."
मैं नहीं जानता क्या बनेंगे समीकरण
रोहित ने आगे कहा, "बल्लेबाजी के लिए शुरुआत सही हुई थी. लेकिन हम दूसरे हाफ में मैच हार गए. हमने अंतिम ओवरों में काफी अधिक रन दे डाले. आखिरी तीन ओवर में कम रन बने. लेकिन जिस तरह से हमने शुरुआत की थी. उसके अनुसार मैच हमें जीतना चाहिए था. क्वालिफिकेशन के बारे में मैं नहीं जानता कि कैसे समीकरण बनेंगे. हमें बस अपना अंतिम मुकाबला अब जीतना होगा."
बता दें कि मुंबई की टीम को मजबूत तरीके से आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए दोनों अंतिम मुकाबले जीतने थे. लेकिन अब लखनऊ से हार के बाद मुंबई की टीम अंतिम लीग मैच हैदराबाद के खिलाफ जीतती है तो वह 16 अंकों पर समाप्त करेगी. जिससे उसे बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. हालांकि उसका नेट रन रेट -0.128 एक बड़ी मुसीबत बन सकता है.
ये भी पढ़ें :-
जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी और स्मिथ को लेकर ट्वीट वायरल, पूर्व कप्तान बोला- 'ये तो बताओ उसने मुझे आउट कब किया'
रोहित शर्मा की टीम के गेंदबाज पर पीटरसन का बड़ा बयान, कहा- 'नेशनल टीम में खेलने का सपना खत्म, सिर्फ फ्रेंचाइज क्रिकेट ही खेलो'