IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में दिल्ली के बॉलर को खूब तोड़ा, गेल-तेंदुलकर की कर ली बराबरी

आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ही ओवर में तूफान ला दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले ही ओवर में तूफान ला दिया. गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में इस युवा ओपनर ने पहले ओवर से 20 रन लूट लिए. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पांच चौके ठोके और राजस्थान रॉयल्स को आतिशी शुरुआत दी. यशस्वी जायसवाल ने मैच के पहले ही ओवर में ताबड़तोड़ खेल के जरिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों की बराबरी कर ली. उन्होंने आईपीएल में एक ओवर में पांच चौके लगाकर क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों की लाइन में अपना नाम लिखाया.

 

जायसवाल 11वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में पांच चौके लगाए हैं. उनसे पहले गेल, वॉटसन, गिलक्रिस्ट, महेला जयवर्दने, एडन ब्लिजार्ड, तेंदुलकर, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर, नीतीश राणा, मोईन अली जैसे बल्लेबाज पांच चौके एक ओवर में लगा चुके हैं. गेल और वॉटसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार ऐसा कमाल किया है. केवल पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में लगातार छह चौके एक ओवर में ठोके हैं.

 

 

आईपीएल मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

 

आईपीएल के किसी मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक रन बनाने की बात है तो जायसवाल चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 20 ओवर बटोरे हैं. उनसे पहले गेल ने 2014 में पंजाब किंग्स, 2011 में मुंबई इंडियंस और एडम गिलक्रिस्ट ने 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं. गेल ने दो बार पहले ओवर से 20-20 रन लूटे हैं. सुनील नरीन और नमन ओझा पहले ओवर में 21 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. नरीन ने 2018 में राजस्थान तो ओझा ने 2009 में कोलकाता के खिलाफ ऐसा किया था. पृथ्वी शॉ इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मैच के पहले ही ओवर से 24 रन कमाए हैं. 

 

जोरदार रंग में जायसवाल

 

21 साल के जायसवाल ने इस सीजन में अभी तक राजस्थान को जोरदार शुरुआत दिलाई है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन बनाए थे. दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 60 रन की पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली के खिलाफ 25 गेंद में फिफ्टी पूरी की. फिर जॉस बटलर के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन की आतिशी शुरुआत की.

 

ये भी पढ़ें

चेन्नई और मुंबई का मैच भारत- पाकिस्तान जैसा, हरभजन का बड़ा बयान कहा, कोई खिलाड़ी इसका हिस्सा बनता है तो...
CSK के पूर्व बल्लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे धोनी पर काफी ज्यादा गुस्सा और चिढ़न होती थी'
विराट कोहली की इस हरकत से एबी डिविलियर्स को होती है जलन, VIDEO में खुद किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share