इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में शनिवार यानि 8 अप्रैल को होने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) से है. इसके लिए मैदान में दोनों टीमों के कप्तान आए और दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI) भी सामने आ गई है. दिल्ली की टीम से शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया जा चुके मिचेल मार्श की जगह ललित यादव को मौका दिया गया है. जबकि पृथ्वी शॉ की जगह मनीष पांडेय को मौका दिया गया है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को बाहर किया है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली को पहली जीत की तलाश
राजस्थान की बात करें तो उसने टूर्नामेंट में भी तक दो मैच खेले हैं. जिसमें पहले मैच में हैदरबाद को हराने के बाद पंजाब किंग्स के सामने रॉयल्स को दूसरे मैच में गुवाहाटी के मैदान में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक दोनों मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है . इस तरह दिल्ली की टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी तो राजस्थान फिर से जीत की लय पाना चाहेगी.
दोनों का पलड़ा बराबर
दिल्ली और राजस्थान के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 13 मैचों में राजस्थान तो इतने ही 13 मैचों में दिल्ली ने भी जीत दर्ज की है. इस तरह बराबरी का पलड़ा नजर आ रहा है और जो भी टीम मैच में जीत दर्ज करेगी. वह आगे हो जाएगी.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन :- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन :- डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडेय, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल , अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्खिया.
ये भी पढ़ें :-