गुवाहाटी के बरसापारा मैदान में जब पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया. उस समय मैदान में फैंस का जोश देखते ही बन रहा था. हालांकि राजस्थान को इस मैच में पंजाब के सामने पांच रनों से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस मैच के दौरान अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी को घायल कर बैठे थे. जो बाद में मैदान छोड़कर चला गया और अब उसकी इंजरी पर आई अपडेट ने धवन को राहत जरूर दी होगी.
ADVERTISEMENT
11वें ओवर में घटी थी घटना
मैच के दौरान पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही थी. शिखर धवन ओपनिंग से आकर राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई करने में व्यस्त थे. तभी धवन ने पारी के 11वें ओवर में अश्विन की गेंद पर दमदार शॉट मारा और गेंद इतनी तेजी से नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े भानुका राजपक्षे की तरफ आई कि वह बच नहीं सके और हाथ में गेंद लगने से वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद मेडिकल टीम आई और राजपक्षे की चोट देखने के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. जिससे वह बाद में बल्लेबाजी भी नहीं कर सके.
भानुका ने दी अपडेट
धवन के शॉट से चोटिल होने के बाद भानुका ने ट्विटर पर इंजरी की बड़ी अपडेट दे डाली. भानुका ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब की जीत से मैं काफी खुश हूं और मेरी चोट के एक्सरे स्कैन से पता चला कि मेरी हड्डी ना तो टूटी है और ना ही कोई फ्रैक्चर हुआ है. बस मैंने काफी अधिक बर्फ से शिकाई की और सबकुछ ठीक है.
पहले मैच में जड़ी थी फिफ्टी
भानुका की इस अपडेट के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने राहत की सांस ली होगी. क्योंकि भानुका भी बेहतरीन टच में नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स के लिए पहले मैच में केकेआर के खिलाफ भानुका ने 50 रनों की दमदार पारी खेली थी. जबकि दूसरे मैच में एक गेंद पर एक रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अब पंजाब की टीम उम्मीद करेगी कि भानुका अगले मैच में वापसी करें और टीम की जीत में फिर से योगदान दे. गुवाहटी के मैच में पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की 56 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी से पहले खेलते हुए 197 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी और उसे 5 रन से हार मिली.
ये भी पढ़ें :-