IPL 2023 : राजस्थान को मिली हार तो कोहली का साथी बना विलेन, फैंस ने कहा- 'इसे टीम से बाहर करो'

राजस्थान की हार फैंस को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने आईपीएल में पहले विराट कोहली वाली आरसीबी से खेलने वाले राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को विलेन ठहराया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

गुवाहाटी के मैदान में आईपीएल 2023 का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया. जिसमें पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी और उसे पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन वाली राजस्थान की हार फैंस को बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने आईपीएल में पहले विराट कोहली वाली आरसीबी से खेलने वाले राजस्थान के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को विलेन ठहराया. पडीक्कल इस मैच में रंग में नजर नहीं आए और धीमी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर सिर्फ 21 रन ही बना सके तो फैंस ने उन्हें टीम से बाहर करने की मुहीम छेड़ दी.

 

सिर्फ एक चौक लगा सके पडीक्कल


राजस्थान की टीम जब चेस कर रही थी तभी पावरप्ले के अंतिम यानि 6वें ओवर में जोस बटलर के आउट होने के बाद पडीक्कल क्रीज पर आए. इस दौरान पडीक्कल से शॉट्स नहीं लग रहे थे और वह डॉट गेंद खेलते जा रहे थे. आलम यह रहा कि 6वें ओवर से बल्लेबाजी करने वाले पडीक्कल 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए और सिर्फ एक चौका ही लगा सके. जबकि 26 गेंदे खेल कर 198 रनों के बड़े चेस में वह 21 रन ही बना सके. यही कारण है कि फैंस ने राजस्थान की हार के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया.

 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि राजस्थान की बल्लेबाजी में पडीक्कल ठीक उसी तरह से हैं. जैसे पानी के बाहर मछली होती है. वह इस टीम में जगह पाने के हकदार नहीं है.

 

 

एक अन्य राजस्थान के फैन ने लिखा कि राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए मैं डॉटदत्त पडीक्कल को जिम्मेदार समझता हूं.

 

 

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि गेम चेंजर पुरस्कार पडीक्कल को दिया जाना चाहिए. उन्होंने पंजाब के पक्ष में बेहतरीन बल्लेबाजी की है.

 

 

 

राजस्थान रॉयल के फैंस का गुस्सा यही नहीं थमा और एक फैन ने लिखा कि आरसीबी के लिए दो सफल सीजन के बाद मुझे लगा कि आप भारतीय क्रिकेट के भविष्य बनेंगे. लेकिन आपसे तो 30 यार्ड का सर्किल भी नहीं पार हो रहा है. अन्य फैन ने लिखा कि पडीक्कल को टीम से बाहर करो 26 गेंद बेकार कर गया. 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share