इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) अपने 16 सालों के इतिहास में पहली बार गुवाहाटी के बरसापारा मैदान पहुंचा. जहां पर राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में भले ही पंजाब किंग्स की टीम ने पांच रन से बाजी मार ली मगर राजस्थान के बल्लेबाजों ने भी बराबर टक्कर दी थी. हालांकि इस मैच में हार के साथ राजस्थान की टेंशन भी बढ़ गई है. क्योंकि मैच के दौरान राजस्थान के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर कैच लेते समय चोटिल हो गए थे और उनकी जगह आर. अश्विन को ओपनिंग भेजा गया. जिस पर मैच के बाद संजू सैमसन ने बटलर की चोट पर बड़ी अपडेट दे डाली.
ADVERTISEMENT
बटलर की उंगली में लगे टांके
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आर. अश्विन को जब संजू सैमसन ने ओपनिंग में भेजा तो सभी हैरान हो गए थे. हालांकि अश्विन कुछ कमाल नहीं कर सके और चार गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं टीम में पहले से ही शामिल अन्य ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भी टॉप आर्डर में नहीं भेजा गया. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए संजू ने कहा, "फील्डिंग के दौरान कैच लेते समय जोस बटलर चोटिल हो गए थे और वह फिट नहीं थे. बटलर की उंगली में टांके लग रहे थे. यही कारण है कि हमने अश्विन को ओपनिंग में भेजा. जबकि पडिक्कल को इसलिए नहीं भेजा क्योंकि उनके पास एक लेफ्ट आर्म और एक लेग स्पिनर था और हम मिडिल ओवर्स में एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज चाहते थे."
जुरेल के कायल हुए संजू सैमसन
वहीं संजू ने राजस्थान के लिए 15 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए कहा, "ये खुशी की बात है कि उसके जैसा बल्लेबाज पिछले दो सीजन से हमारे साथ टीम में है. जब हम सभी आईपीएल सीजन के लिए आते हैं तो एक सप्ताह पहले से ट्रेनिंग शुरू करते हैं. मगर ये सभी युवा खिलाड़ी पांच सप्ताह पहले से आकर अकादमी में हजारों बॉल खेलते हैं और काफी मेहनत करके खुद को तैयार करते हैं. जिसका परिणाम देखने को मिलता है. ऐसे खिलाड़ियों के टीम ने होने से अच्छा लगता है."
ये भी पढ़ें :-