RR vs SRH: आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर है. यह मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. उसकी तरफ से जो रूट डेब्यू कर रहे हैं. वे पहली बार कोई आईपीएल मैच खेलने जा रहे हैं. हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को बाहर का रास्ता दिखाया है.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करने के बारे में सैमसन ने कहा कि यहां की परिस्थिति और जलवायु अलग है. रात में ओस नहीं गिरती. यह उनकी टीम के लिए अच्छा है. टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं इस वजह से तब्दीली की गई है. ट्रेंट बोल्ट चोटिल होने की वजह से मुकाबले से बाहर हैं. हैदराबाद के कप्तान मार्करम ने बताया कि वह भी पहले बैटिंग करना पसंद करते. यह पुराना विकेट है. उन्होंने बताया कि ब्रूक की जगह ग्लेन फिलिप्स आए हैं और विवरांत शर्मा डेब्यू कर रहे हैं.
राजस्थान राह से भटका
राजस्थान का इस सीजन में प्रदर्शन उलझा हुआ सा रहा है. टीम ने शुरुआत के पांच में से चार मैच जीते थे मगर अब पिछले पांच में से चार मुकाबले गंवा चुकी है. टीम अभी 10 मैच में 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है और अंक तालिका के बीच में फंसी हुई है. हैदराबाद की भी हालत खस्ता है. उसने नौ मुकाबले खेले हैं और केवल तीन में ही उसके सफलता मिली है. टीम सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आगे के सभी मुकाबले जीतने होंगे.
हैदराबाद पर भारी राजस्थान
इस सीजन में राजस्थान और हैदराबाद के बीच जब टक्कर हुई थी तब संजू सैमसन की टीम ने 72 रन से मुकाबला जीता था. तब रॉयल्स ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 203 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 131 रन ही बना सकी. दोनों टीमें अभी तक आईपीएल में 17 बार आपस में खेली है. इनमें से नौ राजस्थान और आठ में हैदराबाद विजयी रहा है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
सब्सटीट्यूट- देवदत्त पडिक्कल, एडम जैंपा, रियान पराग, जेसन होल्डर और ऑबेड मकॉय.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
एडन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मार्को यानसन.
सब्सटीट्यूट- हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी और सनवीर सिंह.
ये भी पढ़ें
Swapnil Singh : कौन है स्वप्निल सिंह, जो IPL 2008 से लेकर 15 साल तक खेला सिर्फ एक मैच, अब लखनऊ से किया डेब्यू
Babar Azam : 'हमारा बाबर आजम डॉन ब्रैडमैन से कम नहीं है', रमीज राजा के ऐसा कहने पर फैंस ने उन्हें घेरा, कहा - 'मतलब कुछ भी'
Wriddhiman Saha : 43 गेंद पर साहा ने ठोके 81 रन, विराट कोहली भी हुए कायल, फैंस ने WTC फाइनल के लिए छेड़ी मुहिम