Suryakumar Yadav Form: सूर्यकुमार यादव पर क्रिकेट के मैदान पर ग्रहण जारी है. आईपीएल 2023 में 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में यह खिलाड़ी पहली ही गेंद पर आउट हो गया. उन्होंने आईपीएल में इस सीजन का गोल्डन डक बनाया. मगर यह 26 दिन और पिछली छह पारियों में चौथा मौका है जब वे पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं. टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या की इस फॉर्म ने चिंताएं बढ़ा दी है. पिछले एक-डेढ़ साल में उन्होंने टी20 फॉर्मेट में जबरदस्त खेल दिखाते हुए दुनिया के हर कोने में रन बरसाए थे. मगर सूर्यकुमार यादव घर में ही रनों से दूर हो गए हैं. उनके चारों गोल्डन डक भारत में ही देखने को मिले हैं. भारत के लिए अभी हाल-फिलहाल वे नहीं खेलने वाले हैं मगर उनकी यह फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता बढ़ा सकता है क्योंकि वे 2023 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में खेलने के दावेदार हैं.
ADVERTISEMENT
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में सूर्या चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे. इससे पहले वे नंबर तीन पर खेल रहे थे. मगर नीचे आने का भी सूर्या को फायदा नहीं हुआ क्योंकि वे पहली ही गेंद पर चलते बने. मुकेश कुमार की गेंद को उड़ाने की कोशिश में वे फाइन लेग पर लपक लिए गए. उनके जाने से मुंबई की हालत मैच में पतली हो गई. हालांकि बाद में टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. मगर सूर्या के रन नहीं आने से मुंबई इंडियंस की दिक्कतें बढ़ सकती हैं. इससे पहले के दो मैचों में भी वे 16 रन बना सके थे. इसमें 15 और एक रन उनके बल्ले से आए थे.
10 पारियों से नहीं बनी फिफ्टी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तीन मैच खेले और इनमें से किसी में भी उनका खाता नहीं खुल पाया था. दिलचस्प बात थी कि वे तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नागपुर टेस्ट में वे आठ रन बना सके थे. सभी फॉर्मेट को मिला लिया जाए तो पिछली 10 पारियों में उनका एक भी पचासा नहीं आया है.
शास्त्री ने दी थी सूर्या को सलाह
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने मैच से पहले सूर्या की फॉर्म पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने पारी शुरुआत में थोड़ा अधिक सतर्क रहने की सलाह दी थी. शास्त्री ने कहा, ‘अंधकार के बाद प्रकाश होता है. सूर्यकुमार इस चीज को बहुत जल्द महसूस करने वाला है. उसे मेरी यही सलाह होगी की पारी शुरुआत में थोड़ा समय ले. समय से मेरा मतलब 20-30 मिनट नहीं, वह छह से आठ गेंद की पारी के बाद लय हासिल कर लेगा. एक अच्छी पारी से उसकी परेशानी दूर हो जाएगी. उसे इसी की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
DC vs MI: 19वें ओवर में इस गेंदबाज ने निकाला दिल्ली का दम, विकेट गिरे चार, रन बना सिर्फ एक
2023 World Cup से पहले स्टेडियमों की कायापलट करेगा BCCI, खर्च होंगे 500 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां होगा उद्धार
Virat Kohli Cars: ये थी कोहली की पहली कार, डीजल की जगह भरा लिया था पेट्रोल, बोले- उसे देखकर लोग सड़क से हट जाते थे