टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 क्रिकेट में अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया को मनवाने वाले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की बल्लेबाजी पर ग्रहण सा लग गया है. सूर्यकुमार कितने भी प्रयास क्यों ना कर ले मगर गोल्डन डक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. पिछली 6 पारियों में चौथी बार सूर्यकुमार गोल्डन डक का शिकार बने. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद रिकी पोंटिंग से बात करते देखा गया. जबकि इस मैच से पहले वह चेन्नई के खिलाफ एक रन बनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से गुरुज्ञान लेते हुए नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी 'गोल्डन डक' की हैट्रिक
सूर्यकुमार यादव के गोल्डन पर आउट होने का सिलसिला आईपीएल 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से शुरू हुआ था. इन तीनों मैच की तीन पारी में सूर्यकुमार पहली गेंद यानि गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. यही सिलसिला अब आईपीएल में भी देखने को मिला. आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 15 रन बनाए. जबकि चेन्नई के खिलाफ एक रन बना सके तो तीसरे मैच में एक रन भी नहीं बना सके और दिल्ली कैपिटल्स के सामने गोल्डन डक पर फिर से आउट हो गए. इस तरह 6 पारियों में ये उनका चौथा गोल्डन डक रहा.
पोंटिंग से भी की बात
लगातार 'शून्य' पर आउट होने से सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म के लिए जमकर मेहनत भी कर रहे हैं. हाल ही में चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से काफी देर बातचीत की थी. जिसके बाद फैंस कहने लगे थे कि अब सूर्यकुमार शतक ठोकेंगे. मगर वह एक भी रन नहीं बना सके. इसके बाद दिल्ली के खिलाफ मैच में गोल्डन डक पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग से भी वह बातचीत करते नजर आए. जिसमें उनके साथ टीम के मालिक आकाश अंबानी भी दिखाई दिए. इस तरह लगातार सूर्यकुमार जहां दिग्गजों से फॉर्म में लौटने का गुरुज्ञान ले रहे हैं. वहीं जीरो उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. मुंबई को अगर आईपीएल 2023 खिताब अपने नाम करना है तो सूर्यकुमार यादव को जल्द से जल्द फॉर्म में आना होगा. अन्यथा काफी देर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :-