Suryakumar Yadav : मुंबई से हार के बाद सूर्यकुमार के आगे नतमस्तक हो गए RCB के कप्तान फाफ डूप्लेसी, कहा - उसे रोकना बहुत...

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 199 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 200 रन के चेज को बौना बना दिया. सूर्यकुमार ने 35 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे मुंबई ने 21 गेंद पहले आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की. हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने भी माना कि सूर्यकुमार को रोकना बहुत ही मुश्किल है.

 

सूर्यकुमार ने लगाए 6 छक्के 


सूर्यकुमार ने मुंबई के लिए 7 चौके और छह छक्कों से मुंबई के वानखेड़े मैदान में महफ़िल अपने नाम डाली. उनका साथ नेहाल वढेरा ने भी निभाया और उन्होंने 34 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्के से 52 रनों की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की पारी से मुंबई ने मैच में आसान जीत दर्ज की जबकि 199 का स्कोर बनाने के बाद भी आरसीबी को हार मिली तो फाफ डूप्लेसी ने कहा, "मेरे हिसाब से 20 रन कम रह गए, क्योंकि हमारी शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन अंत के ओवरों में कम रन बने. जिससे काफी निराशा मिली है. मुंबई की बल्लेबाजी जिस तरह की है. उसे देखते हुए 220 से कम स्कोर उनको देना सुरक्षित नहीं है."

 

सूर्यकुमार को रोकना मुश्किल 


फाफ ने आगे सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा, "सूर्यकुमार टी20 का बेस्ट बल्लेबाज है. जब वह अपनी फॉर्म में होता है तो उसे गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. आप कितने भी विकल्प क्यों ना अजमा लो, सूर्यकुमार को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है."

 

टॉप-3 में शामिल हुई मुंबई इंडियंस 


बता दें कि आरसीबी के खिलाफ जीत से मुंबई अभी भी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. मुंबई ने 11वें मैच में 6वीं जीत दर्ज की और 12 अंक लेकर अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है. जबकि आरसीबी की टीम 11 मैचों में 5 जीत के साथ अब 7वें नंबर पर आ गई है. कोहली की टीम आरसीबी को टूर्नामेंट में बने रहना है तो अब बचे हुए तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share