IPL 2023: सिर्फ 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना IPL का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, अंबाती रायडू को किया रिप्लेस

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग  (IPL) के 16वें एडिशन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले के साथ आईपीएल के नए नियमों की भी शुरुआत हो चुकी है जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी शामिल है. ऐसे में चेन्नई ने पहली बार इस नियम का इस्तेमाल किया है. चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे आईपीएल सीजन 2023 के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने अंबाती रायडू को रिप्लेस किया है.

 

 

 

तुषार को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 नीलामी में 20 लाख रुपए में लिया था. इससे पहले वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते थे. बता दें कि एक इम्पैक्ट प्लेयर वो होता है जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकता है. मुकाबला वैसे तो 11 vs 11 का होता है लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर आने से ये 12 vs 12 का हो गया है. हालांकि मैदान पर 11 खिलाड़ी ही खेलेंगे लेकिन प्लानिंग 12 खिलाड़ियों की रहेगी. 

 

साई सुदर्शन ने किया केन विलियमसन को रिप्लेस

 

गुजरात टाइटंस ने भी इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और चोटिल केन विलियमसन की जगह बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन को भेजा. सुदर्शन ने अब तक 5 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. 21 साल के इस बल्लेबाज ने साल 2022 में पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया था.


इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल साल 2022 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी हुआ था. लेकिन ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. 131 मैचों में 162 इम्पैक्ट खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता था. डोमेस्टिक में आपको इम्पैक्ट प्लेयर को 14वें ओवर से पहले लाना होता था. जबकि आईपीएल में इस प्लेयर का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: सिर्फ 7 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बना IPL का पहला इम्पैक्ट प्लेयर, अंबाती रायडू को किया रिप्लेस

IPL 2023: ट्रेनिंग के दौरान दिखी जोफ्रा आर्चर की धारदार गेंदबाजी, पूरी तरह बैकफुट पर चले गए रोहित शर्मा और इशान, VIDEO


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share