Varun Chakravarthy : 3 विकेट लेकर KKR को जिताया मैच, फिर वरुण चक्रवर्ती को पत्नी और बेटे की आई याद, दिया ये ख़ास गिफ्ट

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में हाल ही में पिता बनने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बैंगलोर के मैदान में अपनी फिरकी से जलवा बिखेर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में हाल ही में पिता बनने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने बैंगलोर के मैदान में अपनी फिरकी से जलवा बिखेर दिया. वरुण ने आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इसके लिए उन्हने प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. जीत के बाद हालांकि वरुण ने ये अवॉर्ड अपनी पत्नी और बेटे को समर्पित कर दिया. क्योंकि बेटा होने के बाद उनका ये पहला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड भी था.

 

27 रन देकर चटकाए तीन विकेट 


केकेआर की टीम ने आरसीबी के घर में पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे. इसके बाद केकेआर के लिए उनके स्पिनरों ने मैच में बाजी पलट दी. वरुण ने जहां चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं उनके साथी सुयश शर्मा ने भी चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. इस तरह मैच में जीत के बाद वरुण को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जब दिया गया तो उन्होंने इसे पत्नी और बेटे को समर्पित कर दिया.

 

पिता बनने के बाद पहला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड हासिल करते हुए वरुण ने कहा, "क्रिकेट खेल ही ऐसा है. पिछले मैच में मुझे 49 रन पड़े थे. अब मुझे यह अवॉर्ड मिला है. सटीक गेंदबाजी करने पर ही मेरा फोकस है और वैरिएशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं. ना ही अब मैं अपनी गेंदबाजी में और वैरिएशन जोड़ना चाहता हूं."

 

वरुण ने अपने गेंदबाजी का श्रेय एसी प्रथिबान और अभिषेक नायर को देते हुए आगे कहा, "इन दोनों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. जबकि अपने प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड को मैं पत्नी और बेटे को समर्पित करना चाहूंगा. जिनसे मैं आईपीएल के बाद ही मिल सकूंगा."

 

21 रन से हारी आरसीबी 


मैच में केकेआर के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज उनकी स्पिन गेंदबाजी से पार नहीं पा सके. जिसके चलते आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और उसे 21 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Jason Roy, Fined : 6,6,6...5 छक्के से ठोके 29 गेंद में 56 रन, OUT होने के बाद की घटिया हरकत, अब मिली कड़ी सजा

IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने एमएस धोनी और रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे, हासिल किया बेहद बड़ा मुकाम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share