आईपीएल 2023 (IPL) के जारी सीजन में लीग स्टेज के अंतिम चरण में आखिरकार विराट कोहली ने भी शतकवीरों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा डाला. आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए करो या मरो वाले मैच में कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे कोहली की टीम ने 187 रनों के चेज को 4 गेंद पहले ही दो विकेट गंवाकर हासिल कर डाला और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. अपनी शतकीय पारी के बाद कोहली ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि 172 रनों की ओपनिंग साझेदारी हो सकेगी.
ADVERTISEMENT
172 रन के बारे में नहीं सोचा था
187 रनों के चेज में कोहली के साथ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का बल्ला भी जमकर गरजा. उनके और कोहली के बीच पहले विकेट के लिए 172 रनों की दमदार साझेदारी हुई. जिससे आरसीबी ने आसानी से मैच को अपने नाम कर डाला. इस पर कोहली ने कहा, "गेंद शुरू से ही मेरे बल्ले के बीच में आ रही थी. हम एक सॉलिड शुरुआत चाहते थे लेकिन पता नहीं था कि 172 रन की साझेदारी निभा डालेंगे. फाफ अलग स्तर पर इस सीजन बल्लेबाजी कर रहे हैं."
फैंसी शॉट्स से बनाई दूरी
कोहली ने आगे कहा, "पिछले कुछ मैचों में मेरा बल्ला नहीं चल रहा था. यहां तक कि नेट्स में भी शॉट्स नहीं लग रहे थे. पहली गेंद से ही मेरा प्लान क्लीयर था. मुझे फैंसी शॉट्स नहीं खेलने थे क्योंकि साल में 12 महीने क्रिकेट खेलना होता है. इसलिए आप अपना विकेट नहीं गंवा सकते हैं. मैं अपनी तकनीक पर भरोसा करता हूं और इससे मुझे मदद मिलती है."
फाफ और मुझे टैटू पसंद
वहीं फाफ के साथ जोड़ी बनाकर बल्लेबाजी करने के बारे में कोहली ने कहा, "मेरे ख्याल से हम दोनों को टैटू बहुत अधिक पसंद है. जैसा एक समय एबी डिविलियर्स के साथ खेलने में महसूस होता है. वैसा ही फाफ के साथ खेलने में भी लगता है. मैं फाफ से यही कह रहा था कि हमें घर जैसा महसूस हो रहा है. क्योंकि फैन्स आरसीबी, आरसीबी और कोहली, कोहली के नारे लगा रहे थे. काफी ख़ुशी मिलती है जब आप बड़ी पारी खेलते हैं और फैन्स खुश होते हैं."
ये भी पढ़ें :-