विराट कोहली से मिली तारीफ इन धुरंधरों को नहीं आ रही रास, जानिए फैंस को क्यों दिख रहा अजीब नजारा

सूर्य इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जिन्होंने बड़ी पारी खेलने के बाद अगले ही मैच में छोटे स्कोर पर आउट हो गए हों. इससे पहले ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ के खिलाफ 43 गेंद पर 81 रन ठोके थे. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने पिछले 5 मुकाबलों में 4 मुकाबले जीते हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ भी टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी. लेकिन मिडिल ऑर्डर के फेल होने के चलते टीम 2 पॉइंट्स लेने से चूक गई. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धांसू शुरुआत दी. टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन इशान और रोहित अच्छी लय में दिखने के बावजूद पवेलियन लौट गए. इसके बाद नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर पाए.

 

वढेरा जहां स्पिन के खिलाफ फंसते दिखे वहीं सूर्य भी बड़े मैच में फेल हो गए. सूर्य सिर्फ 7 रन बनाकर स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. यश ठाकुर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. सूर्य ने पिछले 5 मैचों में 3 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था जिसमें एक शतक भी शामिल है.

 

 

 

विराट कोहली का अजीब संयोग


हालांकि सूर्य के आउट होते ही फैंस को एक बेहद अजीब नजारा देखने को मिला. सूर्य इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जिन्होंने बड़ी पारी खेलने के बाद अगले ही मैच में छोटे स्कोर पर आउट हो गए हों. इससे पहले ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ के खिलाफ 43 गेंद पर 81 रन ठोके थे. लेकिन मुंबई के खिलाफ ये बल्लेबाज सिर्फ 2 रन ही बना पाया. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी केकेआर के खिलाफ नाबाद 98 रन बनाए थे लेकिन आरसीबी के खिलाफ वो 0 पर चलते बने. हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों का एक स्पेशल कनेक्शन भी हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जब जब जिस खिलाड़ी की तारीफ की है. अगले मैच में वो खिलाड़ी पूरी तरह फेल रहा.

 

 

 

खिलाड़ियों को नहीं भा रही कोहली की तारीफ


ऐसे में फैंस ने ट्वीट कर विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है जिसमें विराट ने इन तीनों खिलाड़ियों की तारीफ की थी. ट्वीट में विराट की स्टोरी और साथ में तीन खिलाड़ियों का स्कोर भी दिख रहा है. हालांकि ये एक संयोग ही है जो पहली बार हो रहा है.  लेकिन इसकी पुष्टि शुभमन गिल के साथ ही हो सकती है. विराट ने शुभमन गिल की तारीफ की है. उन्होंने उनके शतक को लेकर गिल की तारीफ की है. ऐसे में ये देखना होगा कि आरसीबी के खिलाफ गिल अगले मैच में फेल होते हैं या पास.

 

ये भी पढ़ें:

Sourav Ganguly : दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली की बढ़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला?

Mohsin Khan : क्रिकेट खेलने का टूट गया था सपना, डॉक्टर ने हाथ काटने तक की कही बात, मोहसिन ने बताई वापसी की आप-बीती

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share