बैंगलोर में विराट- गंभीर ने 45 मिनट तक एक दूसरे से की थी बात, लखनऊ की लड़ाई के बाद साथी खिलाड़ी भी चौंक गए थे: रिपोर्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच मुकाबले को 7 दिन बीच चुके हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच मुकाबले को 7 दिन बीच चुके हैं. लेकिन आज भी विराट कोहली और गौतम गंभीर को जंग को कोई भुला नहीं पाया है. भारतीय क्रिकेट में ये तस्वीर हमेशा के लिए कैद हो चुकी है.  विराट और गंभीर के बीच ये विवाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ था. विराट और नवीन के बीच पहले लड़ाई हुई और इसके बाद गंभीर और विराट भी आपस में भिड़ गए. गंभीर लखनऊ के मेंटोर हैं जबकि विराट आरसीबी की पूर्व कप्तान कर चुके हैं. लेकिन इस मामल की असली शुरुआत बैंगलोर से हुई थी.

 

रिपोर्ट में हुआ खुलासा


हालांकि दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार अब ये कहा जा रहा है कि, लखनऊ के खिलाड़ी विराट और गंभी की लड़ाई देखकर हिल गए थे. क्योंकि इससे पहले दोनों टीमें जब बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे से टकराई थी तब विराट, गंभीर और विजय दहिया के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई थी. ऐसे में पूरा विवाद खत्म होने के बाद भी लखनऊ में विराट- गंभीर एक दूसरे से भिड़ गए.

 

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, गंभीर को इसलिए कोहली पर लखनऊ में गुस्सा आया क्योंकि वो नवीन उल हक से भिड़ गए थे. नवीन के आउट होने के बाद विराट उन्हें क्रीज छोड़ने के लिए कह रहे थे. इस दौरान कोहली और नवीन के बीच बहस भी हुई. और फिर काइल मेयर्स जब विराट से बात कर रहे थे तब गंभीर ने आकर उन्हें साइड कर दिया.

 

बता दें कि इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने 18 रन से जीत हासिल कर ली थी. और ठीक इसी मैच में लखनऊ ने केएल राहुल को भी गंवा दिया क्योंकि चोट के चलते अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले लखनऊ ने बैंगलोर को उसके घर पर मात दी थी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: किस टीम के पास कितने मुकाबले और किसे मिल सकती है Playoffs में एंट्री, समझें पूरा समीकरण

IPL 2023: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट से हुए बाहर, इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने किया रिप्लेस

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share