Virat Kohli : कोहली के शतक पर पाकिस्तानी फैन का ट्वीट हो गया वायरल, कहा - 'बाबर के आगे फायर है विराट'

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन के 65वें मैच में सनराइजरस हैदराबाद के खिलाफ

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन के 65वें मैच में सनराइजरस हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली ने पहली गेंद से बल्ले से हमला किया. कोहली का बल्ला पूरे मैच में गरजना जारी रहा और उन्होंने 187 रनों के चेज को बौना बना डाला. कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रनों की दमदार पारी खेली और पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. जिस कड़ी में पाकिस्तान से भी कोहली के लिए फैन्स ने प्रेम जाहिर किया.

 

चार साला बाद जमाया शतक 


कोहली ने करीब चार साल बाद आईपीएल में अपने करियर का 6वां शतक लगाया तो मैदान में मौजूद उनकी टीम के खिलाड़ियों सहित सभी फैन्स ने कोहली का अभिवादन किया. इसके बाद सोशल मीडया में कोहली की तारीफ़ करने से देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे. इसी कड़ी में पाकिस्तान के एक उमर नाम के फैन ने लिखा कि पता नहीं लोग क्यों विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से करते हैं. जबकि न्यूट्रल क्रिकेट प्रेमी होने के नाते मैं कहना चाहूंगा कि दोनों खिलाड़ी काफी अलग है. बाबर का गेम कोहली से पूरी तरह अलग है. कोहली के पास बेहतर तकनीक, शॉट्स की रेंज और पावर हिटिंग भी है. जबकि बाबर भी बेहतरीन बल्लेबाज है. लेकिन बाबर के आगे विराट फायर की तरह है.

 

 

प्लेऑफ में जाना चाहेगी आरसीबी 


बता दें विराट कोहली आईपीएल इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 6 शतक जमाने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल के 5 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. कोहली की शतकीय पारी से आरसीबी ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. अब आरसीबी को प्लेऑफ में बिना अगर और मगर के जगह बनानी है तो अंतिम मैच में गुजरात को भी मात देना होगा. अगर आरसीबी की टीम अपना अंतिम मुकाबला हार जाती है तो फिर उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली और 18 नंबर जर्सी का क्या है खास कनेक्शन, पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया और मेरे पिता...

SRH vs RCB: 4 साल बाद गरज उठा किंग कोहली का बल्ला, तूफानी शतक ठोक बैंगलोर को दिलाई जीत, डुप्लेसी भी छाए, हैदराबाद की हार

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share