IPL 2023 : KKR की जीत के बाद 'झूमे पठान'...शाहरुख खान संग विराट कोहली ने किया डांस, देखें Video

केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान जीत से काफी खुश नजर आए और मैच के बाद उन्होंने विराट कोहली संग डांस के स्टेप्स भी लगाए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है. एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी अपना नाम बना रहे हैं. जबकि कई खिलाड़ी तो ऐसा कारनामा कर रहे हैं. जिसकी उम्मीद उनसे किसी को नहीं थी. ठीक इसी तरह का अंदाज शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में दिखाया. शार्दुल ने 29 गेंद पर 9 चौके और तीन छक्के से 68 रनों की पारी खेलकर केकेआर के लिए बाजी पलट डाली. जिससे केकेआर ने 204 रन बनाकर आरसीबी को अपने घर में खेले जाने वाले सीजन के पहले मैच में 81 रनों से हराया. इस जीत से केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश नजर आए और मैच के बाद उन्होंने विराट कोहली संग डांस के स्टेप्स भी लगाए.

 

शाहरुख और कोहली ने किया डांस


दरअसल, केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान शाहरुख खान भी ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मौजूद थे. मैच की समाप्ति के बाद वह खिलाड़ियों से मिलने मैदान में आए और उन्होंने विराट कोहली को दौड़कर गले लगाया. कोहली को मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए पैर में थोड़ी सी चोट लग गई थी. इसके बावजूद वह शाहरुख़ को डांस के स्टेप्स करने से मना नहीं कर सके. शाहरुख ने कोहली को गले लगाया और दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी चली. हालांकि बाद में शाहरुख ने कोहली से पठान फिल्म के टाइटल सॉन्ग 'झूमे पठान' का स्टेप्स करने को कहा. इस पर कोहली ने धीरे-धीरे पैर उठाए और फिर दोनों हंसने लगे. शाहरुख और कोहली की जोड़ी का यही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

केकेआर के स्पिनरों ने आरसीबी को खदेड़ा 


वहीं मैच की बात करें तो केकेआर के एक समय 89 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. मगर इसके बाद नंबर सात पर बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की जोड़ी ने मैच की बाजी पलट दी. शार्दुल और रिंकू के बीच 6वें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. जिससे केकेआर ने 7 विकेट पर 204 रन बनाए. जवाब में केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन (2 विकेट), वरुण चक्रवर्ती (4 विकेट) और सुयश शर्मा (3 विकेट) ने मिलकर 9 विकेट चटका डाले और आरसीबी की टीम 123 रन ही बना सकी.  

 

ये भी पढ़े :- 

KKR vs RCB : नरेन, सुयश व चक्रवर्ती के 'स्पिन चक्रव्यहू' का कहर, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IPL 2023: KKR के खिलाफ मुकाबले के बीच RCB को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share