IPL 2023: KKR से मिली हार के बाद चेन्नई पर मंडराया बड़ा खतरा, प्लेऑफ्स में पहुंचने का पूरा समीकरण आया सामने

हालांकि अब चेन्नई का प्लेऑफ्स में पहुंचने का भी रिस्क काफी ज्यादा बढ़ गया है. टीम अब या तो क्वालीफाई करेगी या फिर प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगा. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में लग रहा था कि, धोनी की सेना चेपॉक पर अपना आखिरी होम मैच आसानी से जीत लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को मात देकर खुद की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी. चेन्नई ये मैच जीत जाती तो आसानी से क्वालीफाई कर लेती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और केकेआर ने 6 विकेट से बाजी मार ली. इस हार के साथ चेन्नई के हाथों से टॉप 2 स्पॉट भी निकल गया.

 

हालांकि अब चेन्नई का प्लेऑफ्स में पहुंचने का भी रिस्क काफी ज्यादा बढ़ गया है. टीम अब या तो क्वालीफाई करेगी या फिर प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगा. टीम को अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के  साथ भिड़ना है. दिल्ली की टीम को अगर चेन्नई हरा देती है तो टीम क्वालीफाई कर लेगी लेकिन अगर टीम को हार मिलती है और मुंबई- लखनऊ की टीम अपने दो बचे मुकाबलों में से एक- एक भी जीतती है तो चेन्नई को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा आरसीबी की टीम अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है तो सभी के 16 पॉइंट्स हो जाएंगे लेकिन चेन्नई के 15 ही रहेंगे. और ऐसे में टीम बाहर हो सकती है.

 

टॉप 2 में कैसे आ सकती है चेन्नई?


चेन्नई के पास दो मौके थे जिसमें पहला मौका केकेआर के खिलाफ मैच गंवाकर जा चुका है. ऐसे में अब अगर मुंबई इंडियंस की टीम अपने बाकी बचे दो मैच जीत जाती है तो टीम के कुल 18 पॉइंट्स हो जाएंगे. जबकि चेन्नई की टीम 17 पॉइंट्स पर ही रहेगी. वहीं अगर लखनऊ की टीम मुंबई को हरा देती है और केकेआर के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीत लेती है तो टीम के कुल 17 पॉइंट्स होंगे. ऐसे में चेन्नई और लखनई के बीच नेट रन रेट का मामला फंस जाएगा. और अंत में यहां चेन्नई को फायदा मिल सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर: ICC ने बदला नियम, भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल में अंपायर नहीं कर सकेंगे ऐसा, दिन में भी जलानी पड़ सकती है फ्लड लाइट्स

CSK vs KKR: राणा-रिंकू के दम पर कोलकाता ने 11 साल बाद भेदा धोनी का गढ़, जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीदें, चेन्नई का बढ़ा इंतजार


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share