Wriddhiman Saha : 43 गेंद पर साहा ने ठोके 81 रन, विराट कोहली भी हुए कायल, फैंस ने WTC फाइनल के लिए छेड़ी मुहिम

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सात जून से इंग्लैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल के बाद सात जून से इंग्लैंड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलना है. इसी बीच भारत के लिए काफी लंबे समय तक बतौर विकेटकीपर टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले ऋद्धिमान साहा ने अहमदाबाद के मैदान में लखनऊ के खिलाफ बल्ले से बवाल काट डाला. साहा ने तेज तर्रार अंदाज में 43 गेंदों पर 81 रन ठोके. जिनकी बल्लेबाजी के ना सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कायल नजर आए. बल्कि फैंस ने उन्हें WTC फाइनल के लिए चुने जाने की मुहिम भी छेड़ डाली.

 

20 गेंद में ठोकी फिफ्टी 


लखनऊ के खिलाफ 7 मई को होने वाले आईपीएल के 51वें मैच में साहा ने क्रीज पर आते ही दमदार शॉट्स लगाए और पावरप्ले में रनों का तांता लगा डाला. साह ने पावरप्ले के अंदर ही 20 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के से 50 रन ठोक डाले थे. जिससे गुजरात ने शुरुआती 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 78 रन बनाए थे. जबकि इसके बाद जब फील्डिंग का विस्तार हुआ तब भी साहा का बल्ला शांत नहीं हुआ. उन्होंने मैदान के चारों ओर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 43 गेंदों पर 10 चौके और चार छक्के से 81 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जिससे गुजरात के लिए उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 12.1 ओवर में ही 142 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. लेकिन तभी लखनऊ के प्रेरक मांकड़ ने आवेश खान की गेंद पर उनका शानदार कैच लपका और साहा की पारी समाप्त हुई.

 

कोहली हुए साहा के कायल 


साहा जब बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान आरसीबी के विराट कोहली भी उनकी बल्लेबाजी का आनंद उठा रहे थे. कोहली ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम पर साहा की तस्वीर शेयर कर डाली. इस पर कोहली ने कैप्शन में लिखा कि क्या खिलाड़ी है. कोहली के तस्वीर शेयर करने के अलावा साहा की बल्लेबाजी के फैंस भी कायल नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर साहा की टेस्ट टीम में वापसी के लिए मुहिम भी छेड़ डाली. कई फैंस ने लिखा कि WTC फाइनल के लिए विकेटकीपर केएस भरत की जगह साहा को टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

 

 

 

2021 में खेला था पिछला टेस्ट मैच 


साहा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में साल 2021 में खेला था. इसके बाद से साहा टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब केएल राहुल के भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने के बाद उनकी जगह टेस्ट टीम में अभी तक किसी को शामिल नहीं किया गया है. जिसके लिए साहा का चयन होता है तो 2 साल बाद उनकी टेस्ट टीम इंडिया में वापसी होगी. साहा भारत के लिए अभी तक 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन बना चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: 568 दिन का गैप और अकाउंट में 28 करोड़ रुपए, CSK के गेंदबाज को अब जाकर मिला पहला विकेट

पहलवानों का समर्थन करने जंतर- मंतर पहुंचे किसान नेता, खाप पंचायत ने भी भरी हुंकार, बड़े लेवल पर प्रदर्शन की तैयारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share