पंजाब के मोहाली में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 18वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हार्दिक ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस दौरान टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कुछ ऐसा किया जिसे देख फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई. खतरनाक दिख रहे जितेश शर्मा की बल्लेबाजी के दौरान टीम को DRS लेने का मौका मिला. हालांकि हार्दिक यकीन नहीं कर पा रहे थे और गेंदबाज मोहित शर्मा भी स्टेडियम में फैंस की ज्यादा आवाज के चलते हामी नहीं भर पा रहे थे. इस बीच विकेट के पीछे खड़े साहा ने कुछ ऐसा किया जिसे देख पंड्या भी प्रभावित हो गए.
ADVERTISEMENT
सही साबित हुए साहा
पंड्या ने इस दौरान ये भी कहा कि, उन्हें सुनाई नहीं दिया कि गेंद बल्ले से टकराई है या नहीं. लेकिन साहा इसके बाद भी रिव्यू लेने के लिए पंड्या को मजबूर करते रहे. अंत में पंड्या ने DRS लिया और साहा सही साबित हुए. इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि जितेश शर्मा और भानुका राजपक्षे क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पंजाब की टीम ने 55 रन के भीतर ही 3 अहम विकेट गंवा दिए थे और टीम पर दबाव आ चुका था. टीम के कप्तान शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके ओपनिंग पार्टनर प्रभसिमरन सिंह भी मैच की दूसरी गेंद पर ही चलेत बने. उनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया.
2014 के पर्पल कैप विजेता का डेब्यू
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की और 22 गेंद पर 36 रन ठोक डाले. इस बल्लेबाज को राशिद खान ने 7वें ओवर में फंसाया. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात में साल 2014 के पर्पल कैप विजेता मोहित शर्मा की एंट्री हुी है. वहीं इससे पिछले मुकाबले में गुजरात को वो हार मिली थी जिसकी उम्मीद शायद इस टीम ने कभी नहीं की थी. रिंकू सिंह ने अंतिम ओवर में पूरा खेल ही पलट दिया था और गुजरात से जीत छीन ली थी. इस दौरान टीम की कमान राशिद खान के हाथों में थी. रिंकू सिंह ने गुजरात के यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ टीम को जीत दिला दी थी. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में दयाल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली और उनकी जगह मोहित शर्मा की एंट्री हुई है.
ये भी पढ़ें:
सेल्फी के लिए स्कूटर पर RCB फैन ने किया ब्रेट ली का पीछा, गेंदबाज ने कह दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO
IPL 2023: 'आंख के नीचे सूजन थी लेकिन इसके बावजूद वो अनुरोध करते रहे', सूर्यकुमार यादव को लेकर मार्क बाउचर का बड़ा खुलासा