भारतीय खिलाड़ियों की चोटों ने जहीर खान को किया हैरान, बोले- कहीं न कहीं तो कुछ गलत हो रहा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) इस बात को लेकर हैरान हैं कि भारत के कई तेज गेंदबाज बार-बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) इस बात को लेकर हैरान हैं कि भारत के कई तेज गेंदबाज बार-बार चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर समय बिता रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो रहा है जिससे उन्हें इतनी ‘गंभीर चोटें’ लग रही हैं. कई महीनों से क्रिकेट से दूर जसप्रीत बुमराह के अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोटों के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर रहे. चाहर ने मौजूदा आईपीएल में वापसी की लेकिन पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच में कुछ मैच नहीं खेल पाए जबकि प्रसिद्ध को पीठ से संबंधित परेशानी हुई जिसके परिणामस्वरूप उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया.

 

जहीर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इससे आपकी तरह मैं भी हैरान हूं. आपने गेंदबाजों का जिक्र किया लेकिन कुछ बल्लेबाज भी गंभीर चोटों का सामना कर रहे हैं. यह मेरी समझ से परे है और निश्चित तौर पर इसका संयोजन से कुछ लेना-देना है. कुछ चीजों को ध्यान से देखने की जरूरत है कि वे पूरे सत्र में क्या कर रहे हैं, उनकी ट्रेनिंग और उनके आराम से उबरने का अनुपात और बहुत सारी अन्य चीजें. सिर्फ एक शब्द (वर्णन करने के लिए) में बताना बहुत मुश्किल है कि वास्तव में क्या चल रहा है, लेकिन मैं कहूंगा कि हां, कहीं न कहीं कुछ गलत हो रहा है क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी चोट लग रही हैं.’

 

शमी-सिराज ने जहीर को किया खुश


लेकिन जहीर इस आईपीएल में अन्य दो प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से खुश दिखे. उन्होंने कहा, ‘उन्हें खेलते हुए देखना शानदार है. उन्होंने चीजों को सरल रखा है, कुछ ऐसा जो आवश्यक है. मैं कहूंगा कि यह पावरप्ले में खेलने का सही तरीका है और यह देखना बहुत अच्छा है कि गेंदबाज (उनके जैसे) इस तरह के उदाहरण पेश कर रहे हैं, चीजों को सरल रख रहे हैं और प्रारूप की जटिलताओं में नहीं फंस रहे.’

 

जहीर ने कहा कि शमी और सिराज के लिए व्यस्त आईपीएल का उनके कार्यभार पर ज्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि टेस्ट मैच की तुलना में कम ओवर गेंदबाजी करनी होती है. भारतीय टीम को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है. इससे पूर्व तेज गेंदबाज ने मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक को संभालने और इस्तेमाल करने के तरीके पर असंतोष व्यक्त किया जिनकी गति ने सभी को प्रभावित किया है.

 

उमरान मलिक पर क्या बोले जहीर खान


जहीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उमरान मलिक को फ्रेंचाइज द्वारा अच्छी तरह से संभाला नहीं गया है. सनराइजर्स उनकी सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे और यह स्पष्ट है.’ मुंबई इंडियंस के क्रिकेट विकास के वैश्विक प्रमुख जहीर ने कहा कि स्ट्राइक तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी के बावजूद फ्रेंचाइजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, ‘जब आप मुंबई इंडियंस के बारे में बात करते हैं और जब आप देखते हैं कि सत्र चला है तो यह एक आसान सत्र नहीं रहा है (क्योंकि) पहले बुमराह और फिर जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए. यह गेंदबाजी के लिहाज से कठिन सत्र रहा है लेकिन बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही है- मैं इसे इसी तरह देखता हूं.’

 

ये भी पढ़ें

Jofra Archer के IPL 2023 छोड़कर जाने से सुनील गावस्कर गुस्सा, बोले- मुंबई इंडियंस को उसे एक रुपया तक नहीं देना चाहिए

Virat Kohli : कोहली के शतक पर पाकिस्तानी फैन का ट्वीट हो गया वायरल, कहा - 'बाबर के आगे फायर है विराट'
Brian Lara : कोहली के शतक से घरेलू मैदान में 7 में 6 मैच हारी हैदराबाद, कोच ब्रायन लारा का घूमा दिमाग, कहा - समझ नहीं आ रहा कि...
Ricky Ponting : WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share