क्या अपनी ही TEAM के लिए PROBLEM बन गए हैं KL RAHUL?

KL Rahul ने जब T20i खेलना शुरू किया था तो शानदार फॉर्म में नज़र आते थे और उन्होंने आगे भी ऐसी कुछ लाजवाब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया था. पर इस साल उनका बल्ला उस हिसाब से नहीं चला जिस हिसाब से पहले चलता था. उन्होंने इस साल IPL 2023 में 8 मैच में केवल 274 रन बनाये है और 114 का उनका strike rate रहा है. इस वजह से जब भी उन्होंने 20 से कम रन बनाये है तो टीम का टोटल 170 पार हुआ है और जब उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाये है तोह टीम का टोटल 150 से नीचे रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

KL Rahul ने जब T20i खेलना शुरू किया था तो शानदार फॉर्म में नज़र आते थे और उन्होंने आगे भी ऐसी कुछ लाजवाब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया था. पर इस साल उनका बल्ला उस हिसाब से नहीं चला जिस हिसाब से पहले चलता था. उन्होंने इस साल IPL 2023 में 8 मैच में केवल 274 रन बनाये है और 114 का उनका strike rate रहा है. इस वजह से जब भी उन्होंने 20 से कम रन बनाये है तो टीम का टोटल 170 पार हुआ है और जब उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाये है तोह टीम का टोटल 150 से नीचे रहा है.

    Share