IRFAN PATHAN ने DELHI CAPITALS को दी बड़ी सलाह, "अगले सीजन PONTING को नहीं इसे बनाओ टीम हेड कोच..."

पूर्व भारतीय खिलाडी Irfan Pathan ने दी Indian Premier League (IPL) 2023 की टीम Delhi Capitals को बड़ी सलाह। उनके यह कहना था कि DC को अगले साल Ricky Ponting को हटा कर Sourav Ganguly को बना देना चाहिए coach. Dada को भारतीय खिलाड़ियों के Mindset का अंदाज़ा है और उन्हें पता है कि Dressing Room का माहौल क्या रखना है. DC इस IPL की पहली टीम थी जो playoff की रेस से बाहर हुई थी. उन्होंने इस साल केवल 5 मैच जीते है और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पूर्व भारतीय खिलाडी Irfan Pathan ने दी Indian Premier League (IPL) 2023 की टीम Delhi Capitals को बड़ी सलाह। उनके यह कहना था कि DC को अगले साल Ricky Ponting को हटा कर Sourav Ganguly को बना देना चाहिए coach. Dada को भारतीय खिलाड़ियों के Mindset का अंदाज़ा है और उन्हें पता है कि Dressing Room का माहौल क्या रखना है. DC इस IPL की पहली टीम थी जो playoff की रेस से बाहर हुई थी. उन्होंने इस साल केवल 5 मैच जीते है और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

    Share