लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ और कप्तान KL Rahul का बल्ला इस साल IPL 2023 में बढ़ चढ़ कर नहीं बरसा. उन्होंने 7 मैच खेलकर सिर्फ 262 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 113.91 का है. लखनऊ के पिछले मैच में भी उन्होंने 50 का आंकड़ा तो पार किया पर अपनी टीम को सीमा रेखा के पार नहीं लेजा पाए.
ADVERTISEMENT