IPL 2023 के 8.50 करोड़ वाले बल्लेबाज का तहलका, 4 छक्के से 54 रन ठोक दिलाई टीम को जीत

यूएई में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

यूएई में इन दिनों इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) जारी है. जिसमें आईपीएल के आगामी सीजन 2023 का हिस्सा होने वाले खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. इस कड़ी में शिमरोन हेटमायर का नाम भी जुड़ गया है. आईपीएल 2023 के लिए 8.50 करोड़ की रकम के साथ राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने वाले हेटमायर ने 35 गेंदों में चार छक्के और दो चौके से 54 रनों की पारी खेली. जिससे आईएल टी20 में उनकी टीम गल्फ जायंट्स ने 180 रन बनाने के बाद डेजर्ट वाइपर्स को 155 रनों पर ही रोककर 25 रन से जीत हासिल कर डाली.

 

हेटमायर का धमाका 
दुबई में आईएल टी20 का 27वां मैच गल्फ जायंट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया. जिसमें डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में गल्फ की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई. जायंट्स के लिए नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर का बल्ला गरजा और उन्होंने 35 गेंदों में चार चौके जबकि दो छक्कों से 54 रनों की पारी खेली. उनके अलावा 23 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 39 रनों की पारी जेम्स विन्स ने खेली. जिसके कारण गल्फ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 180 रन बना सकी.

 

 

181 रनों का मिला टारगेट
अब 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 88 रन तक के स्कोर पर ही चार विकेट गिर चुके थे. हालांकि नंबर छह पर बलेबाजी करने आए टॉम करन ने जरूर 33 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 42 रनों की नाबाद पारी खेली. मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके. गल्फ जायंट्स की टीम से सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया. वहीं डेजर्ट वाइपर्स 20 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और उसे 25 रनों की हार का सामना करना पड़ा. अंत में हेटमायर की उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.  

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share