संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंची है. जिसके क्वालिफायर-2 मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस ने 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम एमआई अमीरात के फाइनल में जानें का सपना धरा रह गया. मुंबई की टीम अमीरात ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में विंस ने 56 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के से 83 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम गल्फ जायंट्स को फाइनल का टिकट दिला दिया. जबकि मुंबई की टीम अब लीग से बाहर हो गई है. आईएल टी20 का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. जिसमें गल्फ जायंट्स का सामना डेजेर्ट वाइपर्स से होगा.
ADVERTISEMENT
पोलार्ड ने जड़ी तूफानी फिफ्टी
दुबई के मैदान में खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में अमीरात की शुरुआत सही नहीं रही और 67 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद हालांकि कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बल्ले से जिम्मा संभाला और 35 गेंदों में तीन चौके व चार छक्कों से 57 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जबकि 25 गेंदों में तीन छक्के से 29 रन बनाकर निकोलस पूरन ने उनका बखूबी साथ निभाया. इस तरह पोलार्ड और पूरन के दमपर मुंबई की अमीरात टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए. गल्फ की तरफ से सबसे अधिक दो-दो विकेट डेविड वीजे और क्रिस जॉर्डन ने लिए.
विंस ने खेली एकतरफा पारी
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब गल्फ की तरफ से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेम्स विंस उतरे तो उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि चेस करने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विंस ने एक छोर संभालकर शुरू से दमदार शॉट लगाए और अंत तक उन्हें अमीरात का कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका. विंस ने 56 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के से 83 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे गल्फ की टीम ने 18.1 ओवरों में ही 6 विकेट पर 168 रन बनाकर चार विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर ली. अब गल्फ की टीम फाइनल मैच जीतकर आईएल टी20 का खिताब हासिल करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होने पर लटकी तलवार, मैदान नहीं है तैयार!
Women's T20 WC, SA vs SL : 6 गेंद 13 रन के रोमांच में श्रीलंकाई महिला टीम ने मारी बाजी, साउथ अफ्रीका तीन रन से हारी
IND vs AUS: विराट कोहली का बल्ला 'नौसिखियों' के सामने हो जाता है खामोश, करियर में नौवीं बार बने शिकार
ADVERTISEMENT