ILT20 2023: पोलार्ड की गेंद पर इस बल्लेबाज ने जड़ा धोनी जैसा शॉट, 10 छक्के जड़ मचाई तबाही

अबू धाबी में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिल रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

अबू धाबी में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिल रहा है. दुबई कैपिटल्स के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी कुछ ऐसा खेल दिखाया कि फैंस भी दंग रह गए. एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिट्लस के बीच हुए मुकाबले में दुबई की टीम ने दूसरी जीत हासिल कर ली. लेकिन इसके पीछे कप्तान पॉवेल का सबसे बड़ा हाथ रहा. पॉवेल ने 41 गेंद पर 97 रन की तूफानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 222 रन तक पहुंचा दिया. पॉवेल अपनी पारी के दौरान रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 10 छक्के जड़ डाले, हालांकि इस पारी की सबसे खास बात रही उनका धोनी के अंदाज में खेला गया हेलीकॉप्टर शॉट.

 

पावरफुल पॉवेल
कैपिट्लस बल्लेबाजी के दौरान फाइनल ओवर में पावेल ने पोलार्ड की टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. इससे पोलार्ड भी नहीं बच सके और पोलार्ड की गेंद पर ही पॉवेल ने धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट खेल दिया. अब इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पोलार्ड ने फुल गेंद डाली जिसपर पॉवेल ने अपनी कलाईयों का इस्तेमाल कर हेलीकॉप्टर शॉट खेल डाला. इस गेंद को कोई भी नहीं रोक पाया और ये सीधे छक्का हो गया. इस शॉट को देख पोलार्ड भी चौंक गए.

 

 

 

पॉवेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने पोलार्ड की गेंद पर और भी छक्के मारे. लेकिन 97 के स्कोर पर वो कैच आउट हो गए. यहां वो मात्र 3 रन से अपने शतक से चूक गए. लेकिन इस पारी को देख पोलार्ड उनके पास आए और उनकी पीठ थपथपाई.

 

 

 

पोलार्ड भी चमके
इसके जवाब में पोलार्ड की टीम जब बल्लेबाजी आई तो इस बल्लेबाज ने भी तूफानी पारी खेली. पोलार्ड ने सिर्फ 38 गेंद पर 86 रन ठोक हंगामा मचा दिया. उनका साथ नजीबुल्लाह जादरान ने भरपूर तरीके से दिया. जादरान ने 9 गेंद पर 30 रन बनाए. लेकिन इसके बावजूद एमआई एमिरेट्स इस मुकाबले को जीत नहीं पाई. अंत में दुबई कैपिटल्स ने इस मैच को 16 रन से जीत लिया. रोवमैन पॉवेल को उनके तगड़े प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share