IPL 2026 Retentions Players LIVE Updates: आईपीएल 2026 के लिए रिटेंनशन की डेडलाइन से पहले कुछ बड़े ट्रेड हो गए हैं. आईपीएल ने शनिवार को रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी समेत आठ प्लेयर्स ट्रेड की पुष्टि कर दी है. अगले महीने 16 दिसंबर के करीब आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हो सकता है और उससे पहले 15 नवंबर की शाम तक इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी, कौनसी फ्रेंचाइज अपने किसी खिलाड़ी को रिटेन कर रही है और किसे रिलीज.
ADVERTISEMENT
- 03:33 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : वेंकटेश अय्यर रिलीज
कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 23.75 करोड़ वाले खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने की तैयारी है. अय्यर के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़, मोईन अली, एनरिक नॉर्किया, चेतन सकारिया और उमरान मलिक को भी फ्रेंचाइज रिलीज कर सकती है.
- 03:16 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : लखनऊ में मोहम्मद शमी को कितनी मिलेगी फीस
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से उनका ट्रेड हुआ. वह 10 करोड़ की मौजूदा फीस के साथ लखनऊ के लिए खेलेंगे.
- 03:15 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान में शामिल सैम करन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन अपनी मौजूदा लीग फीस 2.4 करोड़ रुपये पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) में शामिल हुए. 27 साल के इस खिलाड़ी ने 64 आईपीएल मैच खेले हैं और RR उनकी तीसरी फ्रैंचाइज़ होगी. इससे पहले वे 2019, 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स और अन्य सीज़न में CSK का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
- 03:14 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : सैमसन के लिए पराग का बयान
रियान पराग ने संजू सैमसन को विदाई देते हुए कहा कि मेरी और उनकी राजस्थान रॉयल्स के साथ यात्रा एक जैसी रही है. उनका साथ लंबा रहा है. मैं जब भी निराश होता हो या मेरे रन नहीं आ रहे होते तब मैं उनके पास जाता था. वह हमेशा मदद के लिए तैयार होते. वह भावुक इंसान हैं. मीडिया में जो बातें चल रही हैं वे मीडिया की बातें हैं. लेकिन मैं संजू भैया का बहुत सम्मान करता हूं. आप उनसे मैदान पर सीख सकते हैं. जब वे मैदान पर नहीं होते तब भी उनसे सीख सकते हैं. जब अफरातफरी मची होती है तब भी वह शांत रहते हैं. उन्होंने हम युवाओं को ऐसा महसूस कराया जैसे कि हम लोग हमेशा से उनके साथ हैं. जहां तक मेरी बात है तो मैं शायद संजू सैमसन का सबसे बड़ा फैन हूं.
- 02:51 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : पंजाब किंग्स के चार खिलाड़ी रिलीज
पंजाब किंग्स चार प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है. रिलीज होने वाले प्लेयर्स में स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, विष्णु विनोद और आरोन हार्डी शामिल है.
- 02:09 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : अर्जुन तेंदुलकर के लिए मुंबई इंडियंस का पोस्ट
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर के लिए एक इमोशनल नोट लिखा. फ्रेंचाइज ने लिखा कि मुंबई इंडियंस परिवार का सदस्य बनने के लिए धन्यवाद, अर्जुन. मुंबई इंडियंस में हर कोई आपको लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आपके सफ़र के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं देता है. हमें आपके डवलपमेंट का हिस्सा बनने पर गर्व है और हम आपको आगे बढ़ते हुए और अपनी पहचान बनाने के अवसर हासिल करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.
- 01:34 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : ट्रेड प्लेयर्स की लिस्ट
- संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई सुपर किंग्स में गए
- रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉसल्स में आए.
- सैम करेन चेन्नई से राजस्थान रॉयलस में शामिल हुए.
- मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए.
- लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई इंडियंस में शामिल हुए.
- अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए.
- नितीश राणा राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल.
- ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा दिल्ली कैपिटल्स (DC) से राजस्थान रॉयल्स (RR) में वापसी करेंगे.
- 01:11 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live :पथिराना रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स मथीशा पथिराना को रिलीज कर सकता है. वह ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. पथिराना को फ्रेंचाइज ने 2024 सीज़न से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था, मगर अब फ्रेंचाइज के साथ उनका साथ खत्म होता नजर आ रहा है.
- 12:42 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : राजस्थान रॉयल्स टीम नहीं, घर है: जडेजा
राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने पर जडेजा ने कहा कि यह टीम नहीं, बल्कि घर है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने मुझे मेरा पहला मंच और जीत का पहला स्वाद दिया. वापसी करना ख़ास लगता है. यह मेरे लिए सिर्फ़ एक टीम नहीं, बल्कि मेरा घर है. राजस्थान रॉयल्स ही वह जगह है, जहां मैंने अपना पहला आईपीएल जीता था, और मुझे उम्मीद है कि इन मौजूदा खिलाड़ियों के साथ मैं और भी जीत हासिल करूंगा.
- 12:39 PM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : आपसी सहमति से फैसला
सीएसके के एमडी कासी विश्वनाथन ने जडेजा के ट्रेड पर कहा कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. उन्होंने इसे टीम मैनेजमेंट के लिए गए सबसे कठिन फैसलों में से एक बताया.
- 11:41 AM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : सैम करन ट्रेड
सैम करन भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) में शामिल हो गए हैं. वह अपनी मौजूदा लीग फीस 2.4 करोड़ रुपये में ट्रेड हुए. यह उनकी तीसरी फ्रेंचाइज़ होगी. इससे पहले वे 2019, 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स और अन्य सीज़न में CSK का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
- 11:15 AM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : मोहम्मद शमी भी ट्रेड
मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से सफल ट्रेड के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलेंगे. आईपीएल 2025 सीज़न से पहले हैदराबाद ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह अपनी मौजूदा फीस पर LSG में शामिल हुए.
- 11:14 AM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : सैमसन चेन्नई में शामिल
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से अपनी मौजूदा 18 करोड़ रुपये की फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में चले गए हैं. यह उनकी तीसरी फ्रेंचाइज है. इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. वह दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके है.
- 11:12 AM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : रवींद्र जडेजा ट्रेड
लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आएंगे. उन्हें ट्रेड किया गया है. हालांकि इस ट्रेड में उन्हें चार करोड़ का नुकसान हो गया. ट्रेड में उनकी फ़ीस 18 करोड़ रुपये से घटकर 14 करोड़ रुपये हो गई है.
- 11:10 AM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : कॉनवे CSK से अलग
स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो गए हैं. उन्होंने डेडलाइन से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फ्रेंचाइज छोड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया.
- 11:09 AM • 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention Live : रिटेंशन का आखिरी दिन
आईपीएल 2026 रिटेंशन का आखिरी दिन है. शाम 5 बजे तक सभी फ्रेंचाइज साफ कर देगी कि वह अपने किन प्लेयर्स को रिटेन कर रही है और किसे रिलीज.
- 11:08 AM • 15 Nov 2025
नमस्कार, स्पोर्ट्स तक हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
