IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, डिकॉक की एंट्री, 35 नए नाम शामिल

IPL 2026 Mini Auction के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। Sports Tak के इस अपडेट में बताया गया है कि ऑक्शन 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे अबु धाबी में होगा। एंकर ने बताया, 'जीस तरीके के मैंने बेस प्राइस देखे है खिलाड़ियों के आप लोगों को भी खांसी आ जाएगी।' लिस्ट में 35 नए नाम जोड़े गए हैं, जिनमें विष्णु शंकर और 16 वर्षीय माधव बजाज शामिल हैं। ऑक्शन में 16 कैप्ड इंडियन और 96 कैप्ड ओवरसीज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। KKR के पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि उन्होंने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है। वहीं, स्पीकर ने RCB को डिफेंडिंग चैंपियन बताते हुए उनके 16.4 करोड़ के पर्स का जिक्र किया।

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL 2026 Mini Auction के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। Sports Tak के इस अपडेट में बताया गया है कि ऑक्शन 16 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे अबु धाबी में होगा। एंकर ने बताया, 'जीस तरीके के मैंने बेस प्राइस देखे है खिलाड़ियों के आप लोगों को भी खांसी आ जाएगी।' लिस्ट में 35 नए नाम जोड़े गए हैं, जिनमें विष्णु शंकर और 16 वर्षीय माधव बजाज शामिल हैं। ऑक्शन में 16 कैप्ड इंडियन और 96 कैप्ड ओवरसीज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। KKR के पास सबसे ज्यादा 64.3 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि उन्होंने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है। वहीं, स्पीकर ने RCB को डिफेंडिंग चैंपियन बताते हुए उनके 16.4 करोड़ के पर्स का जिक्र किया।

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share