स्पोर्ट्स तक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा 14.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने अपनी खुशी जाहिर की. प्रशांत ने बताया कि ऑक्शन के दौरान वो बिल्कुल शांत थे और उनकी हार्टबीट नहीं बढ़ी थी. उन्होंने कहा, 'धोनी भैया से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और उनसे सीखने की कोशिश करूंगा.' प्रशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोच राजीव गोयल को दिया. पैसों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो सारी रकम अपने माता-पिता को सौंप देंगे क्योंकि वो इतने पैसे संभाल नहीं पाएंगे. प्रशांत ने युवराज सिंह और बेन स्टोक्स को अपना आदर्श बताया.
ADVERTISEMENT









