IPL 2025 में हुई पांच सालों की सबसे खराब फील्डिंग, प्‍लेयर्स ने टपकाए 111 कैच

आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्‍म हो चुका है. आईपीएल के इस सीजन के कुल 40 मैच खेले जा चुके हैं और इन 40 मैचों में 10 टीमों की खराब फील्डिंग की हकीकत सामने आ गई.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

आईपीएल 2025

1/7

|

आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्‍म हो चुका है. आईपीएल के इस सीजन के कुल 40 मैच खेले जा चुके हैं और इन 40 मैचों में 10 टीमों की खराब फील्डिंग की हकीकत सामने आ गई. 

आईपीएल

2/7

|

आईपीएल के  इस सीजन में इतनी खराब फील्डिंग हुई, जैसी पिछले 5 सालों में नहीं हुई. साल 2020 के बाद से पहली बार किसी सीजन में बेहिसाब कैच टपकाए गए.
 

आईपीएल 2025

3/7

|

आईपीएल 2025 के शुरुआती 40 मैचों में प्‍लेयर्स ने अभी तक 111 कैच टपका दिए है. 2020 के बाद से इस समय एक सीजन में सबसे अधिक कैच टपकाए गए हैं. 

राजस्‍थान रॉयल्‍स

4/7

|

राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर और पंजाब किंग्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा 9 कैच छूटे.ये आईपीएल इतिहास में एक मैच में छोड़े गए सबसे ज्यादा कैच हैं.
 

आईपीएल

5/7

|

पिछले पांच सालों में प्‍लेयर्स की कैच लेने की क्षमता में तकरीबन 10 फीसदी तक गिरावट आई है. 2021 में 85.6 फीसदी, 2022 में 82.2 फीसदी, 2023 में 79.4 प्रतिशत, 2024 में 77.1 प्रतशित कैच क्षमता थी, जो अब घटकर इस सीजन 76.1 रह गई है. 
 

आईपीएल 2025

6/7

|

आईपीएल के  मौजूदा सीजन में कैच के मामले में मुंबई इंडियंस बेस्‍ट रही तो चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की सबसे खराब रही. मुंबई ने 83.3 फीसदी कैच लिए, जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम अभी तक 64.3 फीसदी ही कैच ले पाई.

आईपीएल 2025

7/7

|

जयपुर में कैच लिए जाने (नौ)की तुलना में कैच छोड़े जाने की संख्या (12) अधिक रही है . जिसमें राजस्‍थान ने दो मैचों में छह कैच छोड़े हैं. कैच के मामले में फील्‍डर्स के लिए यह सबसे खराब वेन्‍यू साबित हुआ.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp