दिल्ली कैपिटल्स का बुरा हाल, 3 कारणों में जानिए क्यों टीम का प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है मुश्किल

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन अब टीम को लगातार हार मिल रही है. दिल्ली को अगर अगले तीन मुकाबलों में हार मिली तो टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

delhi capitals

1/7

|

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद खराब था. लेकिन अंत में टीम को बारिश ने हार से बचा दिया. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और सिर्फ 133 रन ठोके. 
 

delhi capitals

2/7

|

हैदराबाद और दिल्ली के बीच मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों को एक- एक पाइंट से संतुष्ट होना पड़ा. दिल्ली की टीम अब पाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. 
 

delhi capitals

3/7

|

पाइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों में आरसीबी ने 8 और बाकी तीन टीमों ने 7 मैच जीते हैं. ऐसे में दिल्ली की टीम को अपने अगले तीन मुकाबलों में टॉप तीन टीमों से भिड़ना पड़ सकता है.
 

delhi capitals

4/7

|

पंजाब किंग्स, गुजरात, मुंबई की टीमों से दिल्ली का मुकाबला होगा. ऐसे में जिस तरह की फॉर्म में ये तीन टीमें हैं उससे दिल्ली को जरूर खतरा है. दिल्ली की टीम ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बाद में फ्लॉप रही.
 

delhi capitals

5/7

|

दिल्ली ने पहले 4 मुकाबले जीते और फिर टीम को हार मिली. अगले 7 मैचों में टीम ने 4 मुकाबले गंवाए. हैदराबाद के खिलाफ तो टीम का बुरा हाल हो गया जब 29 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
 

delhi capitals

6/7

|

टीम का टॉप ऑर्डर फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहा है. जेक फ्रेजर ड्रॉप हो चुके हैं. पोरेल और डुप्लेसी को ओपनर्स माना जा रहा था लेकिन करुण को अचानक भेज दिया गया. ऐसे में दिल्ली का टॉप ऑर्डर पूरी तरह डगमगाया हुआ है.
 

delhi capitals

7/7

|

हर टीम प्लेऑफ्स के लिए लड़ रही है लेकिन दिल्ली की टीम बैकफुट पर है. पंजाब को आखिरी दो जीत चेन्नई और लखनऊ के खिलाफ मिली थी. ऐसे में टीम को अपने अगले तीनों मुकाबलों में कमाल करना होगा. अगर यहां चूक होती है तो दिल्ली की टीम बाहर हो जाएगी.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp