रियान पराग ही नहीं इन बल्लेबाजों ने भी आईपीएल में एक ओवर में लगाए हैं लगातार पांच छक्के, भारतीयों का दबदबा

रियान पराग ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में लगातार छह गेंदों में छह छक्के उड़ाए. इस दौरान एक ओवर में लगातार पांच छक्के उड़ा दिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

रियान पराग

1/7

|

रियान पराग ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में लगातार छह गेंदों में छह छक्के उड़ाए. इस दौरान एक ओवर में लगातार पांच छक्के उड़ा दिए. रियान पराग ने मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर मिलाकर कुल छह छक्के लगाए. इनमें से पांच मोईन की गेंदों पर आए तो एक वरुण की गेंद पर. 

रियान पराग

2/7

|

आईपीएल इतिहास में रियान पराग से पहले चार बल्लेबाजों ने एक ओवर में पांच छक्के लगाने का कमाल किया है. इनमें से तीन भारतीय हैं तो एक विदेशी है. 2012 में पहली बार एक ओवर में पांच छक्के लगे थे. इसके बाद 2020, 2021, 2023 और अब 2025 में यह करिश्मा देखने को मिला. दिलचस्प बात है कि पिछले चार मौकों पर जिन बल्लेबाजों ने एक ओवर में पांच छक्के लगाए हैं उन सबके नाम 'र' से शुरू होते हैं.

एक ओवर में पांच छक्के

3/7

|

आईपीएल में अभी तक जिन पांच बल्लेबाजों ने पांच छक्के एक ओवर में लगाए हैं उनमें से दो ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा करिश्मा किया. एक-एक बल्लेबाज आरसीबी, सीएसके और केकेआर का है.

क्रिस गेल

4/7

|

क्रिस गेल पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे. वे यह कमाल करने वाले इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ ऐसा किया था. गेल ने राहुल शर्मा को निशाना बनाया था. 

राहुल तेवतिया

5/7

|

राहुल तेवतिया दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के उड़ाए थे. आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच छक्के मारे. यह सब शेल्डन कॉट्रेल की गेंदों पर हुआ था. 

 रवींद्र जडेजा

6/7

|

चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में हर्षल पटेल को निशाना बनाया था और कुल 37 रन बटोरे थे.

रिंकू सिंह

7/7

|

रिंकू सिंह आईपीएल 2023 में लगातार पांच छक्के लगाकर इस लिस्ट में चौथे बल्लेबाज बने थे. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसा किया था. रिंकू ने यश दयाल की गेंदों पर लगातार पांच सिक्स उड़ाए थे. 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp