चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स तक, जानें कौन कितनी बार IPL प्‍लेऑफ्स में पहुंची

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स सबसे ज्‍यादा बार आईपीएल प्‍लेऑफ्स में पहुंचने वाली टीम है. वहीं इस लिस्‍ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

chennai super kings

1/10

|

एमएस धोनी  की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सबसे ज्‍यादा 12 बार प्‍लेऑफ्स में पहुंचने वाली टीम है.
 

mumbai indians

2/10

|

चेन्‍नई के बाद दूसरी सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई ने भी पांच खिताब जीते है. वहीं 11 बार प्‍लेऑफ्स में पहुंची. 

RCB

3/10

|

पहले खिताब की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्‍नई और मुंबई के बाद सबसे ज्‍यादा प्‍लेऑफ्स खेलने वाली टीम है. बेंगलुरु 10 बार प्‍लेऑफ्स में पहुंची है.

KKR

4/10

|

तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल इतिहास में कुल 8 बार प्‍लेऑफ्स खेलने वाली टीम है. 
 

SRH

5/10

|

साल 2016 में अपना इकलौता खिताब जीतने वाली सनराइजर्स  हैदराबाद सात बार प्‍लेऑफ्स में पहुंचने वाली टीम है.
 

RR

6/10

|

आईपीएल इतिहास की सबसे पहली चैंपियन राजस्‍थान रॉयल्‍स अब तक कुल छह बार ही प्‍लेऑफ में पहुंच पाई है.

DC

7/10

|

2020 की रनरअप दिल्‍ली कैपिटल्‍स भी राजस्‍थान रॉयल्‍स के बराबर छह बार ही आईपीएल प्‍लेऑफ्स में पहुंच पाई है.

GT

8/10

|

साल 2022 में आईपीएल में डेब्‍यू करने वाली गुजरात टाइटंस अब तक तीन बार प्‍लेऑफ्स में पहुंच चुकी है. गुजरात ने अपने डेब्‍यू सीजन में खिताब जीता था.

PBKS

9/10

|

पंजाब किंग्‍स तीन बार प्‍लेऑफ्स में पहुंची. 2014 के बाद अब जाकर यानी 2025 में पंजाब की टीम प्‍लेऑफ्स में पहुंची है. 

lsg

10/10

|

2022 में ही आईपीएल में डेब्‍यू करने वाली लखनऊ सुपर  जायंट्स भी सबसे कम प्‍लेऑफ्स खेलने वाली टीम है. लखनऊ सिर्फ दो बार ही प्‍लेऑफ्स में पहुंची है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp