IPL 2025: साउथ अफ्रीका के यह आठ खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़ लौटेंगे घर, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

साउथ अफ्रीका के करीब आठ खिलाड़ी आईपीएल 2025 के बीच में ही घर लौट सकते हैं, जिससे सात टीमों को तगड़ा नुकसान होगा.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

mumbai indians

1/10

|

भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के चलते एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड किए गए आईपीएल 2025 को 17 मई से फिर शुरू किया जाएगा. बाकी बचे मैचों के लिए बीसीसीआई ने नया शेड्यूल भी जारी कर दिया. जिसके अनुसार अब फाइनल 25 मई की जगह  तीन जून को खेला जाएगा. 

gujarat

2/10

|

हालांकि इससे सात टीमें परेशानी में पड़ गई है. दरअसल आईपीएल के आगे खिसकने के चलते साउथ अफ्रीका के प्‍लेयर्स को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, जिन्‍हें 11 जून से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. साउथ अफ्रीका बोर्ड ने अपने प्‍लेयर्स  को 26 मई तक स्‍वदेश लौटने का ऑर्डर दिया है.

RCB

3/10

|

आईपीएल 2025 में साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिसमें से आठ प्‍लेयर्स को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए  साउथ अफ्रीका की टीम में चुना गया है. 

लुंगी एनगिडी

4/10

|

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी है और पॉइंट टेबल में टॉप 2 में मौजूद बेंगलुरु को बड़ा झटका लग सकता है. बेंगलुरु की टीम अपना आखिरी लीग 27 मई  को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. 

कगिसो रबाडा

5/10

|

साउथ अफ्रीका के स्‍टार खिलाड़ी कगिसो रबाडा पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस में हैं.गुजरात की टीम अपना आखिरी लीग 25  मई चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में प्‍लेऑफ में गुजरात के सामने समस्‍या खड़ी हो सकती है.

एडेन मार्करम

6/10

|

लखनऊ सुपर जायंट्स को एडेन मार्करम के रूप में झटका लग सकता है. लखनऊ की टीम 27 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. हालांकि उसकी भी प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीद कम  हो गई है. 

ट्रिस्टन स्टब्स

7/10

|

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में झटका लग सकता है. हालांकि टीम अपना आखिरी लीग मैच तो 24 मई को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ ही ले लेगी, मगर उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावना बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा.

मार्को जेनसन

8/10

|

मार्को जेनसन पंजाब किंग्‍स का हिस्‍सा है. श्रेयस अय्यर की टीम प्‍लेऑफ में जगह बनाने के करीब है. पंजाब की टीम 26 मई को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. ऐसे में यह उसके लिए बड़ा झटका हो सकता है. 

वियान मुल्डर

9/10

|

वियान मुल्डर सनराइसर्ज हैदराबाद की टीम  का हिस्‍सा है. हैदराबाद अपना आखिरी लीग 25 मई  को खेलेगी. ऐसे में मुल्‍डर के जाने से टीम को  कोई  खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्‍योंकि टीम पहले ही प्‍लेऑफ  की रेस से बाहर हो गई है. 

कॉबिन बॉश

10/10

|

मुंबई इंडियंस को डबल झटका लग सकता है, क्‍योंकि प्‍लेऑफ में एंट्री करने में करीब मुंबई में साउथ अफ्रीका के  कॉबिन बॉश और रयान रिकेल्‍टन हैं और दोनों की शानदार फॉर्म में हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp