ADVERTISEMENT
चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे ये 7 बड़े दाग जो फैंस तो छोड़िए धोनी भी नहीं भुला पाएंगे
एमएस धोनी ने जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली, केकेआर के खिलाफ टीम अपने सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई.

1/7
|
59 - CSK को आईपीएल के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी हार (शेष गेंदों के हिसाब से) का सामना करना पड़ा. इससे पहले उन्हें सबसे बड़ी हार अक्टूबर 2020 में मिली थी, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 46 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से हराया था. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम न तो गेंदबाजी में कमाल दिखा पाई और न ही बल्लेबाजी में.

2/7
|
59 - केकेआर से सीएसके की हार आईपीएल के इतिहास में (शेष गेंदों के हिसाब से) 10वीं सबसे बड़ी हार थी. 2008 में वानखेड़े स्टेडियम में 87 गेंदें शेष रहते केकेआर पर एमआई की जीत सबसे बड़ी जीत बनी हुई है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
59 - केकेआर से सीएसके की हार चेपॉक में सबसे बड़ी हार (शेष गेंदों के हिसाब से) थी. आईपीएल 2024 में नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की 57 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हार पिछली सबसे बड़ी हार थी.

4/7
|
3 - आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके ने चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच गंवाए हैं. टीम को दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया.

5/7
|
5 - आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं. पिछले 5 मैचों ने चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी पोल खोल दी है. टीम पूरी तरह बैकफुट पर है.

6/7
|
103/9 - CSK ने आईपीएल इतिहास में अपना सबसे कम स्कोर दर्ज किया. इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 2019 में MI के खिलाफ 109 रन था. चेन्नई सुपर किंग्स इस रिकॉर्ड को जल्द से जल्द भुलाना चाहेगी.

7/7
|
10.1 - तीसरा सबसे तेज 100 से ज्यादा रन का पीछा जो चेन्नई के खिलाफ दर्ज हुआ है. केकेआर को इस मुकाबले में 104 रन का टारगेट मिला था और 10.1 ओवरों में ही टीम ने इसे हासिल कर लिया. पहले पायदान पर आरसीबी और केकेआर का मैच है जिसमें आरसीबी ने 9.4 ओवरों में ही 112 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था.
ADVERTISEMENT
